मनपा आयुक्त ने रेसकोर्स जाकर लिया जायजा
मुंबई। मनपा आयुक्त भूषण गगरानी (Bhushan Gagrani) ने शनिवार को महालक्ष्मी स्थित रेसकोर्स (Race course) का जायजा लिया। रेसकोर्स पर मनपा सेंट्रल पार्क (Central Park) बनाएगी इतना ही भी कोस्टल रोड पर मिलने वाले ओपन स्पेस जिस पर गार्डेन तैयार किया जाना है उससे जोड़ा जाएगा। मनपा आयुक्त गागरानी ने रेसकोर्स जाकर जायजा लिया किस तरह रेसकोर्स पर सेंट्रल पार्क तैयार किया जाएगा।आयुक्त मनपा द्वारा बनाए जा रहे और एक हिस्सा शुरू हो चुके कोस्टल रोड के कमाई का भी जायजा लिया। बता दे कि राज्य सरकार ने महालक्ष्मी रेसकोर्स पर सेंट्रल पार्क बनाने का निर्णय लिया है।रेसकोर्स की कुल 211 एकड़ जमीन में 120 एकड़ जमीन राज्य सरकार की है।राज्य सरकार ने सेंट्रल पार्क बनाने के लिए अपनी जमीन मनपा को सौप दी है । घोड़ा दौड़ाने के लिए लगने वाली जमीन के लिए 91 एकड़ जमीन रायल वेस्टर्न टर्फ को लीज पर दे दिया गया है। मनपा 100 करोड़ रुपया खर्च कर रेसकोर्स का विकास करेगी।
कोस्टल रोड से भी मिलेगा 170 एकड़ जमीन
कोस्टल रोड ( Coastal Road) के निर्माण के दौरान समुद्र को रिक्लेम कर किए गए भराव से खुली हुई जमीन पर गार्डेन का निर्माण किया जाएगा।कोस्टल रोड के पास 170 एकड़ जमीन खुली मिली है।मनपा अब कोस्टल रोड के 170 एकड़ और रेसकोर्स की 120 एकड़ जमीन इस तरह कुल 300 एकड़ जमीन खुली मिलेगी। इस खुली जमीन पर थीम पार्क बनाया जाना है। मनपा आयुक्त भूषण गगरानी इसी सेंट्रल पार्क के नाम से जाना जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का तैयार होने वाला गार्डेन किस तरह बनाया जाएगा इसका जायजा लिया। मनपा आयुक्त महालक्ष्मी रेसकोर्स के प्रवेश द्वार पर घास पर चलने के लिए (ग्रास ट्रैक )बालू पर चलने के लिए( सैंड ट्रैक ) घोड़ों का तबेला ,पोलो मैदान और प्रेक्षक गैलरी आदि जगहों पर जाकर सेंट्रल पार्क किस तरह बनेगा इसका जायजा लिया।
रेसकोर्स सेंट्रल पार्क को कोस्टल रोड थीम पार्क से जोड़ा जाएगा
रेसकोर्स पर बनने वाले सेंट्रल पार्क से कोस्टल रोड पर तैयार होने वाले गार्डेन तक लोगो के आनें जाने के लिए बोगदा बनाकर उसे जोड़ा जाएगा ।जिससे लोग दोनो जगहों पर आसानी से जा सके।
कोस्टल रोड के कामो का भी लिया जाएगा
मनपा आयुक्त गगरानी कोस्टल रोड के चल रहे कामों का जायजा लिया।कोस्टल रोड का एक हिस्सा वाहनों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खोल दिया गया है। मनपा आयुक्त ने बिंदु माधव चौक से कोस्टल रोड पर जाकर चल रहे कामों की जानकारी ली। जिसमे तैयार होने वाले प्रोमेनेड, समुद्री सुरक्षा दीवार, साइकिल ट्रैक, पैदल यात्री फुटपाथ, हाजी अली इंटरमार्गिका और उत्तरवाहिनी मार्गिका आदि कार्य शामिल है। इस दौरान आयुक्त के साथ मनपा अतिरिक्त आयुक्त (पूर्व उपनगर) डॉ. अमित सैनी, उपायुक्त (वित्त) प्रशांत गायकवाड, सहायक आयुक्त (मालमत्ता) विनायक विसपुते, सहायक आयुक्त (जी दक्षिण) संतोष धोंडे, प्रमुख अभियंता (कोस्टल रोड ) गिरीश निकम सहित रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब लिमिटेड के सचिव निरंजन सिंह आदि उपस्थित थे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Mar 23 , 2024, 06:08 AM