मुंबई : मुंबई पुलिस ने फर्जी दस्तावेज (fake documents) के आधार पर आधार कार्ड (Aadhar card) का पता बदलकर, उसके इस्तेमाल से ऑटो की परमिट (auto permit) बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एके आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसमें कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। अबतक आरोपी के पास से पुलिस ने 50 दस्तावेज बरामद किए हैं।
विलेपार्ले पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गणेश कुमार खीरु शाह है। मामले की जांच कर रहे अधिकारी एपीआई तमशेट्टे और पीएसआई ओमासे को जानकारी मिली कि विलेपार्ले इलाके में फर्जी दस्तावेज के आधार पर आधारकार्ड में एड्रेस बदलकर, ऑटो की परमिट धड़ल्ले से बनाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और विलेपार्ले में स्थित उसके दुकान पर छापेमरी की। छापेमरी में पुलिस ने एक लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक मोबाइल, दो वाईफाई राउटर और कई उत्तरप्रदेश और बिहार के एड्रेस का आधारकार्ड पुलिस ने बरामद किया है।
कंप्यूटर से दस्तावेज पर बदलते थे नाम
विलेपार्ले पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास कोई भी लाइटबिल होता था उसपर नाम और एड्रेस बदलकर वह पहले आधारकार्ड पर एड्रेस बदलावाता था, जैसे ही एड्रेस बदलता था आरोपी आगे की प्रक्रिया के लिए उस फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर ऑटो रिक्शा का परमिट हांसिल करता था और फिर पक्का दस्तावेज प्राप्त कर जिसके नाम पर होता था उसे दे देता था।
दस हजार में बनता था परमिट
ऑटो की परमिट बनवाने के लिए अमूमन साढ़े तीन हजार रुपये खर्च होते हैं। लेकिन आरोपी एक परमिट बनवाने के लिए लगभग 10 हजार रुपये लेता था। जिसके बाद वह फर्जी दस्तावेज के आधार पहले एड्रेस प्रूफ बनाता था, क्योंकि परमिट बनवाने के लिए एड्रेस मुंबई का लगता था, इसलिए आधारकार्ड (auto permit) पर एड्रेस बदलने के बाद फिर आगे की जांच करता था। पुलिस अब मामले की अधिक जांच कर रही है।
आधारकार्ड की भी होगी जांच
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें लगभग 61 दस्तावेज किसे मिले हैं जो उनके कंप्यूटर में उपलब्ध थे। इसीके बाद वहां मौजूद समान जब्त कर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420,465,,468 और 471 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके बाद उनलोगों पर भी तलवार लटकेगी जिनलोगों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर परमिट बनवाया है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Mar 22 , 2024, 09:51 AM