महानगर संवाददाता
मुंबई। राकांपा अजित पवार गुट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से बारामती में चुनाव लड़ने पर अड़े शिवसेना नेता विजय शिवतारे (Vijay Shivtare) को पार्टी से निष्कासित करने की मांग (Demand to expel) की है। राकांपा अजित पवार गुट (Ajit Pawar faction) के मुख्य प्रवक्ता उमेश पाटिल (Umesh Patil) ने शिवसेना शिंदे गुट के नेता विजय शिवतारे पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कहने के बावजूद शिवतारे की पूंछ सीधी नहीं हुई है, ऐसे में उनकी पूंछ काटने का समय आ गया है। पाटिल ने कहा कि विजय शिवतारे की व्यक्तिगत जिंदगी और कई बातें इतनी निचले स्तर की है कि यदि वे सुर्खियों में आई तो विजय शिवतारे की शख्सियत किस लायक है, यह बात महाराष्ट्र की पूरी जनता के सामने आ जाएगी। ऐसे में उन्हें दूसरे की योग्यता जांच करने का कोई अधिकार नहीं है।
बता दें कि विजय शिवतारे बारामती सीट (baramati seat) से चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं। यहां से अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के मैदान में उतरने की संभावना है। शिवतारे का कहना है कि अगर उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में राकांपा अजित पवार गुट की तरफ से उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग उठी है। शिवतारे की वजह से महायुति के घटक दलों में मुश्किल पैदा हो गई है। शिवतारे ने बारामती सीट पर पवार परिवार के वर्चस्व को खत्म करने की बात कहते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। शिवतारे ने कहा था कि वह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे, क्योंकि बारामती किसी की जागीर नहीं है। शिवतारे ने यह भी कहा कि वे महायुति के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वह बारामती के उन साढ़े 5 लाख मतदाताओं के लिए लड़ेंगे जो पवार परिवार के दोनों उम्मीदवारों के खिलाफ हैं। शिवतारे ने कहा कि बारामती की जनता पवार खानदान से त्रस्त हो चुकी है, इसलिए किसी को तो पवार परिवार के खिलाफ हिम्मत करनी पड़ेगी।
बारामती को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है और शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले यहां से लगातार तीन बार से सांसद हैं। इस बार यहां अजित पवार गुट की तरफ से सुनेत्रा पवार के नाम की चर्चा है। ऐसे में ननद सुप्रिया सुले और भाभी सुनेत्रा पवार में कांटे का मुकाबला होगा, ऐसे में विजय शिवतारे की चुनौती से अजित पवार की पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Mar 22 , 2024, 06:58 AM