सुपरिटेंडेंट गार्डन को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश
मुंबई : वडाला के महर्षि कर्वे गार्डन (Maharishi Karve Garden) की टंकी में गिरकर दो बच्चों की मौत (death of two children) पर मनपा ने जांच के आदेश दिए है। पुलिस प्रशासन अपनी ओर से अलग जांच कर रहा है। मनपा उपायुक्त किशोर गांधी ने जानकारी दी की डिप्टी सुपरिटेंडेंट गार्डन को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है। उन्हें एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि इसमें कौन दोषी है। बता दे की रविवार को घर से खेलने गए दो सगे भाईयो की मौत वडाला के जोसेफ हाई स्कूल के पीछे महर्षि कर्वे गार्डन में बनी पानी की टंकी में हो गई। दोनों बच्चे एक ही परिवार के थे और सगे भाई थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि गार्डन के भीतर बनी पानी की टंकी का ढक्कन खुला था जिससे दोनों भाई उसमें गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। डूबने वाले दोनों भाई अंकुश मनोज वाघारी (4 वर्ष ) और अर्जुन मनोज वाघारी (5 वर्ष से अधिक) रविवार से लापता थे जिनकी जानकारी सोमवार सुबह 9 बजे पता चली। बच्चो को पानी की टंकी से निकालकर सायन अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया जहां दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इसके पहले बच्चो के पिता मनोज वाघारी ने बच्चो के नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
आरएके मार्ग पुलिस ने अपहरण होने के शक में एफआईआर दर्ज किया था। काफी खोजबीन के बाद सोमवार को गार्डन में बने टैंक में दोनों के शव बरामद किए गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना में मनपा की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। वडाला के ब्रिज सुभाष नगर के रहने वाला मनोज बर्तन बेचने का काम करते हैं। मृतक अंकुश और अर्जुन पांच बच्चों में तीसरे और चौथे नंबर के थे।मनपा अधिकारी ने कहा की यदि कोई दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में इस तरह की दुर्घटना न हो इसके लिए उपाय किए जाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मृतक बच्चों के परिजनों को मनपा की तरफ से सहायता राशि जांच रिपोर्ट के आधार पर तय की जाएगी।
मनपा विरोधी पक्ष नेता रवि राजा ने आर्थिक मदत के लिए लगाई गुहार मनपा गार्डन की टंकी में गिरकर दो बच्चों की मौत हो गई यह बहुत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह पानी की टंकी एक प्लास्टिक से ढंकी गई थी जिसकी वजह से दुर्घटना हुई है। मनपा गार्डन की देखभाल ठेकेदार के जिम्मे है इसलिए इस घटना में ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR registered) होनी चाहिए। मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि साथ ही सरकार की तरफ से मृतक बच्चों के परिजनों को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए।'
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Mar 19 , 2024, 07:08 AM