पहले से जारी है 5 प्रतिशत कटौती
मुंबई। मनपा प्रशासन ने मुंबई की जनता से अपील की है की पानी का उपयोग संभालकर करे। पिसे जलाशय में जलस्तर घटने से पानी की स्पलाई में 15 प्रतिशत कटौती (15 percent water cut) की गई है। बता दे कि मनपा ने पहले ही भांडुप जलशुद्धि करण केंद्र में आई तकनीकी खराबी के कारण 24 अप्रैल तक 5 प्रतिशत पानी कटौती शुरू की है।अब पिसे जलाशाय में बने गेट में एक गेट के रबरी ब्लाडर में खराबी आने के कारण पानी का रिसाव होने लगा है। मनपा प्रशासन (municipal administration) के जल विभाग ने कहा की रिसाव को दुरुस्त करने के लिए काम किया गया लेकिन इसके कारण जलाशय का जल स्तर नीचे चला गया है।मनपा ने जानकारी दी कि खराबी 16 मार्च को हुई और 18 मार्च सोमवार की सुबह 8 बजे से मरम्मत कार्य शुरू कर रात 8 बजे तक पूरा किया जाएगा।मरम्मत कार्य के कारण जलाशय का स्तर काफी नीचे गिर गया है जिसके चलते मगंलवार को पूरे मुंबई मे 15 पर्तिशत पानी कटौती (15 percent water cut) रहेगी। मनपा ने कहा है कि भातसा तालाब का पानी पिसे में लाकर जमा किया जाता है। जिसकी दूरी लगभग 48 किमी है। पिसे जलाशय में कुल 32 रबरी ब्लाडर है जिनमे एक ब्लाडर में खराबी आने से पानी का रिसाव होने लगा।मरम्मत कार्य पूरा होने और जलाशय को दोबारा भरने तक 24 घंटे का समय लगेगा इसी के चलते मगंलवार को 15 पर्तिशत पानी कटौती करनी पड़ेगी।
मनपा ने इसके पहले 14 मार्च से 24 अप्रैल तक 5 प्रतिशत पानी कटौती की है। बता दे कि भांडुप स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से मुंबई के विभिन्न हिस्सों में पानी की आपूर्ति की जाती है। यह एशिया का सबसे बड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है। भांडुप ट्रीटमेंट प्लांट 1910 एमएलडी और 900 एमएलडी क्षमता की दो यूनिट है। इसमें 990 एमएलडी पानी का प्रतिदिन ट्रीटमेंट किया जाता है। 900 एमएलडी क्षमता के इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बड़े टैंकों की सफाई और मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिसके चलते आज से 24 अप्रैल 2024 तक पूरी मुंबई में 5 प्रतिशत पानी कटौती की जाएगी।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Mar 18 , 2024, 09:09 AM