उद्धव ठाकरे ने उम्मीदवार भी किया फाइनल
महानगर संवाददाता
मुंबई। साल 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा भी कर दिया है लेकिन अभी तक प्रदेश में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) और कांग्रेस पार्टी की महाविकास आघाडी गठबंधन (Mahavikas Aghadi alliance) में सीट बंटवारे पर आपसी खींचतान शुरू है.वही सूत्रों से मिली जानकारी उद्धव ठाकरे की शिवसेना 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीट बंटवारे को लेकर महाविकास आघाडी की बैठक में यूबीटी ने 23 सीटों की मांग की थी जिसमे उध्दव की शिवसेना को 22 सीट देने का निर्णय लिया गया है. उद्धव की शिवसेना ने 22 सीटों में से करीब 17 से 18 सीटों कौन उम्मीदवार होगा उसका नाम भी फाइनल कर दिया है.सूत्रों ने जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे अगले दो दिनों में उम्मीदवारों की भी घोषणा कर सकते है.इसमें जलगांव,बुलढाणा,यवतमाल -वाशिम,हिंगोली,परभणी,छत्रपति संभाजीनगर,धाराशिव,शिर्डी, नाशिक, ठाणे,कल्याण, पालघर,मुंबई उत्तर पूर्व,दक्षिण मुंबई,दक्षिण मध्य मुंबई,उत्तर पश्चिम मुंबई,उत्तर मुंबई,रत्नागिरी -सिंधुदुर्ग,रायगढ़,सांगली,हातकंगले और मावल इन 22 लोकसभा सीट पर उध्दव ठाकरे की शिवसेना चुनाव लड़ सकती है बाकि के 26 सीट पर कांग्रेस और राकांपा शरद पवार गुट चुनाव लड़ेगी।इन 22 सीटों में करीब 17 सीटों पर उद्धव ठाकरे ने उम्मीदवार के नाम भी फाइनल कर दिया है सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है जो जल्द हो सकती है.
मुंबई की 6 में से 5 -1 का फार्मूला
शिवसेना 5 और कांग्रेस एक सीट पर लड़ेगी चुनाव
मुंबई में कुल छह लोकसभा सीट है इसमें महाविकास आघाडी की सहयोगी दल कांग्रेस तीन सीट मांग रही है यूबीटी को कांग्रेस की यह मांग मंजूर नहीं है इसलिए सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उध्दव ठाकरे की शिवसेना 5 और कांग्रेस एक सीट पर चुनाव लड़ेगी ऐसा फार्मूला तय हुआ है. इन छह में से उत्तर मुंबई,उत्तर पश्चिम,दक्षिण मुंबई,दक्षिण मध्य मुंबई और उत्तर पूर्व मुंबई लोकसभा सीट पर शिवसेना जबकि उत्तर मध्य मुंबई इस एक सीट को कांग्रेस को दिया गया है.
इन सीटों पर अब भी फैसला नहीं
सूत्रों ने जानकारी दी है कि महाविकास आघाडी में उद्धव ठाकरे को 22 सीटें मिलेंगी. दिलचस्प बात यह है 22 सीटों में से 4 सीटें ऐसी हैं, जहां किस उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाए, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.इसमें जलगांव, कल्याण, पालघर, उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि शिवसेना ने हातकणंगले लोकसभा क्षेत्र पर राजू शेट्टी के स्वाभिमानी संगठन को बाहर से समर्थन देने का फैसला लिया है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Mar 18 , 2024, 07:28 AM