मुंबई। एशिया की सबसे बड़ी झोपड़ पट्टी के नाम से मशहूर धारावी झोपड़ पट्टी (Dharavi slum) का पुनर्विकास होने को लेकर सोमवार से सर्वेक्षण सोमवार से शुरू हुआ। धारावी के कमला रमन नगर झोपड़ पट्टी से सर्वेक्षण की शुरूआत हुई। धारावी झोपड़ पट्टी के रहिवासियो ने सर्वेक्षण करने आए कर्मचारियों का आरती उतारकर स्वागत किया। धारावी प्राधिकरण (Dharavi Authority) के सीईओ एस व्ही आर श्रीनिवास ने कहा कि सर्वेक्षण का काम आठ महीने में पूरा किया जाएगा।
श्रीनिवास ने कहा कि धारावी झोपड़ पट्टी की शुरुआत हो गई है और यह काम अगले आठ महीनो तक चलेगा। श्रीनिवास ने कहा कि अभी सिर्फ घरों का नंबर डाला जा रहा है जिससे धारावी में कुल घरों की संख्या निश्चित हो सकेगी। घरों की संख्या निश्चित होने के बाद धारावी प्राधिकरण की दूसरी टीम लोगो के घरों का कागजात और पात्रता निश्चित करने के लिए डिजीटल सर्वेक्षण किया जाएगा। सीओ ने कहा कि लोग अपने घरों के कागजात टीम को देने की अपील की है।
लोगो ने आरती उतारकर सर्वे करने वालो का किया स्वागत
धारावी सर्वेक्षण करने के लिए कमला रमन नगर में पहूंची टीम का स्थानीय लोगो ने आरती उतारकर स्वागत किया। स्थानीय लोगो का कहना था कि कब तक गंदी गलियो में रहेंगे। शौचालय के लिए लोगो को सार्वजनिक शौचालय में कतार लगाने को मजबूर होना पड़ता है।सर्वेक्षण के समय एक महिला ने कहा कि गाव में लोगो को शौचालय के लिए घर में सुविधा मिल रही है। मुंबई को अंतर्राष्ट्रीय शहर का दर्जा दिया जाता है । यहां की झोपड़ पट्टी में रहने वाले लोगो की बदतर हालत कैसे हम इन गलियों में अपना जीवन यापन करते है यह हम ही जानते है।हमारे बच्चो का भविष्य सुधरेगा।
अड़ानी ही कर सकता है विकास
स्थानीय लोगो का कहना था कि अडानी जैसी बड़ी कंपनी ही धारावी का विकास कर सकती है। बिल्डर मुंबई जो झोपड़ पट्टी का विकास (slum development) कर रहे है वह जमीनी झोपड़ पट्टी को वार्टिकल झोपड़ पट्टी बना रहे है । अडानी का विकास पूरे धारावी का एक साथ किए जाने से पूरे परिसर का विकास होगा।धारावी का विकास हो जाने से मुंबई में बड़े पैमाने पर बदलाव दिखाई देगा। धारावी प्राधिकरण के द्वारा विकास होने पर लोगो को 350 वर्ग फुट का घर मिलेगा।
ऊपर मंजिल के घरों का भी होगा सर्वेक्षण
सोमवार से शुरू हुए घरों के सर्वेक्षण में झोपड़ पट्टी में ऊपर के घरों का भी नंबर डाला जा रहा है। सीओ श्रीनिवास ने कहा कि हम ऊपर वाले घरों को भी कंसीडर करेंगे। सीओ ने लोगो से आव्हान करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरो का कागजात धारावी प्राधिकरण के अधिकारियो को देने की अपील की।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Mar 18 , 2024, 07:02 AM