Rahul Gandhi : मोदी से  नही शक्ति से हमारा विरोध राहुल गांधी

Sun, Mar 17 , 2024, 10:23 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

जितेन्द्र मिश्रा
मुंबई।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का बिगुल बच चुका है केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) के चुनाव की घोषणा के एक दिन बाद रविवार को दादर के शिवाजी पार्क में कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया आघाडी की महारैली आयोजित की गई इस रैली में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के विरोध इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बेरोजगारी, महंगाई के साथ साथ इलेक्ट्रोल बांड मुद्दे पर पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।अपने सम्बोधन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा की भारत जोड़ो यात्रा को निकालने मुझे साल 2014 और 2019 में  नही पड़ी लेकिन साल 2024 में भारत जोड़ो यात्रा इसलिए निकालनी पड़ी क्योंकि देश में तानाशाही सरकार है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी एक मुखौटा है उनके पीछे एक शक्ति है तो देश चला रही है वो तो फ़िल्म के अभिनेता है जो पीछे पर्दे पर बैठे शक्ति के आदेश आदेश पर काम कर रहे है। राहुल गांधी ने बताया की पहले चरण में भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर 4 हजार और दूसरे चरण में मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6हजार किलो मीटर चला। राहुल गांधी ने मिडिया उद्योगपती अडानी और अम्बानी पर हमला बोला उन्होंने कहा की हमारी लड़ाई भाजपा और पीएम मोदी से नही है हमारी लड़ाई उस शक्ति से है जो देश के एजेंसी और संस्था पर कब्ज़ा कर लिया है।इसलिए इस शक्ति को उखाड़ फेंकना है।

अशोक चहवान् पर बोला हमला
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चवाहन (Ashok Chavan) का बिना नाम लिए उन पर हमला बोलते हुए गांधी ने कहा की प्रदेश के बड़े नेता अभी हाल में ही कांग्रेस छोड़ा है वे पार्टी छोड़ने से पहले मेरे मां सोनिया गांधी के पास गए और रोने लगे बोले की भाजपा मुझे पार्टी में आने के लिए दबाव बना रही है अगर मै नही गया तो मुझे जेल भेज देंगे।

उठाया धारावी का मुद्दा
राहुल गांधी ने धारावी का मुद्दा जोर शोर से उठाया और कहा की धारावी झोपड़पट्टी (Dharavi slum) वासियों के साथ अन्याय हो रहा है यहा के गरीबो को हटाया जा रहा है धारावी के रहीवासी ऐसे है जो चीन के ऐसे शहर के लोगो से लड़ सकते है जो वहाँ की मजबूत है धारावी का विकास करने वाली कंपनी अडानी को घेरा उन्होंने कहा की ये सच है कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. भारत की हर संस्था जैसे ईडी, सीबीआई में राजा की भावना है। डर दिखाकर पार्टियों को तोड़ा जा रहा है. जो भी लोग पार्टी छोड़कर गए हैं वे डर के कारण भाजपा में गए हैं। देश की मीडिया और सोशल मीडिया भी मैचों के हाथ में नहीं है. महंगाई, बेरोजगारी, किसान, महिलाओं के मुद्दे तो हैं लेकिन दिखाए नहीं जाते.
नरेंद्र मोदी बिना ईवीएम के चुनाव नहीं जीत सकते. विपक्षी दलों ने विपक्षी दलों को ईवीएम दिखाने, ईवीएम के साथ मतदान के बाद स्लीप बिन में गिरने वाले वीवीपैट की गिनती करने की मांग की, लेकिन चुनाव आयोग गिनती करने से इनकार कर रहा है। मोदी सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं. मुझे जेल में डालने की धमकी दी, घंटों ईडी दफ्तर में बैठाया लेकिन मैं नहीं डरा, मैं किसी से नहीं डरता। साथ ही इंडिया अलायंस के नेता भी डरने वाले नहीं हैं. ये गठबंधन भारत की रक्षा के लिए एक साथ आए हैं। भ्रष्टाचार पर नरेंद्र मोदी का एकाधिकार है. इलेक्टोरल बांड से रंगदारी वसूली जाती है. राहुल गांधी ने अपील की कि महापुरुषों ने एक ही संदेश दिया है और वह है नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुली.

रैली में सहयोगी दल के कार्यकर्ता नही दिखाई दिए
इंडिया आघाडी की रैली में कांग्रेस पार्टी के सबसे अधिक कार्यकर्ता दिखाई पड़े ऐसा लग रहा था की कांग्रेस पार्टी ने पूरी रैली को हाईजैक कर लिया है कई कार्यकर्ताओ से बात करने पर सबसे अधिक कार्यकर्ता कांग्रेस के मिले रैली में डीएमके और आरजेडी के भी कार्यकर्ता दिखाई दिए। इंडिया आघाडी के सहयोगी दल उद्धव ठाकरे की शिवसेना शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के नामात्र के कार्यकर्ता में शामिल हुए इस बारे में कांग्रेस पार्टी एक कार्यकर्ता से पूछे जाने पर कहा की यह रैली कांग्रेस पार्टी की है इसलिए सहयोगी दल के कार्यकर्ता नही आए है

शरद पवार गुट, आरजेडी, डीएमके लोकदल
लगाई गई थी 25 हजार कुर्सियां शिवाजी पार्क में आयोजित भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) की रैली में करीब 25 हजार कुर्सियां लगाई गई थी लेकिन इसमें भारी संख्या में कुर्सियां खाली दिखाई पड़ी जो पूरी तरह नही भरी थी। रोहित पवार, महबूबा मुफ़्ती, शरद पवार, अरविन्द सावंत, डीएमके स्टालीन राकापा जयंत पाटील पूर्व सीएम अशोक गहलोत 15पार्टी के नेता रैली में शामिल हुए है तेजस्वी यादव सपा की तरफ से विधायक रईस शेख थे  इस मौक़े पर नेता प्रतिपक्ष विजय वडेत्तीवारआचार संहिता लागू होने पर इंडिया आघाडी की पहली रैली है उन्होंने कहा की हमने केंद्र सरकार के चले जाओ का नारा दिया है उन्होंने कहा की शिवतीर्थ से रैली इसलिए रैली की शुरुआत की गई जुर्म के खिलाफ शिवाजी ने लड़ाई लड़ी थी यहां दो राजा छत्रपति शिवाजी महराज और चैत्यभूमि बाबा साहेब अम्बेडकर की धरती है देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है नेता प्रतिपक्ष ने राहुल गांधी एक तपस्वी नेता बताया।

चंपाई मुख्यमंत्री, झारखण्ड
ऐतिहासिक मैदान में यात्रा का समापन हो रहा है केंद्र की तानाशाही सरकार पूरे भारत में शुरू है हमारे पूर्वजों ने देश को एकजुट किया उसे तोड़ने का काम शुरू है इस ऐतिहासिक मैदान से जवाब देंगे तानाशाही के खिलाफ हमारे पूर्वज ने लड़ाई लड़ी आज फिर से उस लड़ाई शुरू करेंगे तानाशाही को ख़त्म करेंगे और लोकतंत्र लाएंगे।इस दौरान सीपीएम एम के नेता ने कहा कि आज ख़ुशी है की राहुल गाँधी के यात्रा से पूरे देश में संदेश गया देश में लोकतंत्र को ख़त्म करने की तैयारी है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालीन ने राहुल गाँधी का स्वागत किया कहा कि यूथ उनको लाइक पसंद कर रहे है भाजपा सरकार एलकट्रोल बांड का मुद्दा जोर शोर से विपक्ष ने उठाया स्टालीन ने कहा की राहुल मेरे भाई जैसे है उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू की अब दिल्ली पर कब्ज़ा करेंगे

फारुख अब्दुला
यह वह जमीन है जिन्होंने अंगरोजो को हराकार यहा से हराया उन्होंने कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर और मणिपुर से मुंबई तक यह भारत है हिन्दू मुस्लिम सीख ईसाई को बचाना है यह मशीन है जो चोर है आप मतदाता करते वक्त हम सरकार में आएंगे तो इवीएम को ख़त्म कर देंगे और चुनाव आयोग को हटा देंगे इंडिया गठबंधन अगर मजबूत रहा तो हम सरकार को उखाड़ फेंकेग मै बधाई देता हु राहुल गाँधी को जिन्होंने भारत देखा ऐसे लोगो को गले लगाया जिसने कभी सोचा नही था देश में गरीबी महंगाई बढ़ गई है गरीबी कम करने की नारा देने वाले 80 करोड़ लोगो मुफ्त राशन देना पड़ रहा है

आप नेता सौरभ भारद्वाज मंत्री दिल्ली
इंडिया गठबंधन पर मिडिया में चर्चा थी की एक साथ नही आ पाएंगे लेकिन अब देखिए अब हम साथ है ये सभी नेता जेल जाने से नही डरते लड़ेंगे और जीतेंगे का जनता से नारा लगवाया राजा की जान तोते में थी तो देश के राजा की जान एवीएम में है उसे हराने के लिए घर से निकलना पड़ेगा अधिक से मतदान करना पड़ेगा राजनीतिक नेता एवीएम की बात कर रहे है जनता में यह बात नही जा रही है सोशल मिडिया पर जाना जरुरी है।

तेजस्वी यादव
सभी नेताओं का नाम लिया जोर शोर कार्यकर्ता में जोश दिखा राहुल गाँधी को दिल से धन्यवाद देता हु इतने बड़े पैमाने पर यात्रा किया एक संदेश देने का काम किया आज जरुरी है लोकतंत्र और संविधान को खतरा है अमन चैन भाई चारा को बचाने के लिए राहुल गाँधी काम कर रहे है लोगो को सीबीआई और ईडी से डराया जा रहा है हमारी लड़ाई मोदी से अमित शाह से नही है उनके विचार से है जिन लोगो का देश की आजादी में कोई योगदान नही रहा वो आज देश राष्ट्रवादी बताते है कार्यालय में कभी तिरंगा नही फहराया वो देश की बात करते है देश में मोदी समुन्द्र में करपेट बिचाकते उसकी चर्चा होती है भले ही बीमार है लेकिन मोदी की दवाई करने के लिए स्वस्थ है मोदी झूठ की फैक्ट्री है वो गोबर को हेलुया बना देते है आपरेशन लॉट्स
महाराष्ट्र में लीडर नही डीलर है शरद पवार उद्धव के नाम पर वोट मांगते है और डील भाजपा कर लेते है बेरोजगारी बढ़ी है मोदी जी गारंटी की बात करते है वो हमारे चाचा नितीश कुमार की गारंटी लेकर बताए की वो पालटेंगे की नही हमने ढाई साल में पांच लाख रोजगार दिया मोदी ने दस साल में क्या दिया

प्रकाश अम्बेडकर
बंगाल में अलग परिस्थिति बन चुकी है महाराष्ट्र में हमें लड़ने की जरूरत है अकेले लड़े या एकजुट होकर एल्केट्रोल बांड पर उन्होंने कहा की इस विषय पर मोदी और शाह को जवाब देना चाहिए हमें उसे उठाना चाहिए मोदी के बीबी का मुद्दा उठाया विपक्ष को हिन्दू रीवाज की बात करते है इसलिए उन्हें अपने पत्नी को साथ रहना चाहिए विपक्ष को इस मुद्दे को उठाना चाहिए उन्होंने एवीएम का मुद्दा उठाया मैं कई साल से एवीएम के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हु। 

महबूबा मुफ़्ती, पीडीपी
इस मौक़े पर महबूबा मुफ़्ती ने कहा की गाँधी परिवार का देश में बड़ा योगदान है महात्मा गाँधी ने देश की आजादी के लिए अपना योगदान दिया यही नही इंदिरा गाँधीऔर राजीव गाँधी ने देश के लिए अपना खून तक बहा दिया गाँधी परिवार से भाजपा घबराती है और घबराएंगे साल 2014 में भाजपा की सरकार आने के बाद बड़े बड़े वादे किए रोजगार महंगाई कम करने का लेकिन दस साल बाद न रोजगार कम हुआ न बेरोजगार कम हुआ मोदी 2024 में 400 पार की बात क्यों करते है क्योंकि सरकार में आने के बाद संविधान ख़त्म कर देंगे इसलिए वोट संभाल कर दें

शरद पवार
देश की अवस्था उसमें बदलाव लाने की आवश्यकसता हम मिलकर कर सकते है मोदी सरकार ने बड़ी वादा किया था युवाओ को रोजगार महंगाई कम करने की उन्होंने पूरा नही किया मोदी की गारंटी देते है उसे चुनाव आयोग ने बंद कर दिया 1942 में महात्मा गाँधी ने आजादी का नारा दिया था अंग्रेजो भारत छोड़ो लेकिन अब हम लोगो को छोड़ो भाजपा का नारा देना चाहिए इस दौरान इंडिया आघाडी के कई नेताओ ने सम्बोधन किया कांग्रेस के महारैली में नही आए अखिलेश यादव।

उद्धव ठाकरे
राहुल गाँधी को धन्यवाद देना चाहता की उन्होंने यात्रा का समापन मुंबई शिवाजी पार्क में किया भाजपा फुगा है जिसमे सिर्फ हवा वो हवा भरने का हमने किया था 400 पार किस बात पर  आएगी जब इंडिया आघाड़ी की बैठक हुई तो उन्होंने कहा की यह विरोधी का बैठक है हम विरोधी है लोकतंत्र के खिलाफ है यह लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है देश बचाना चाहिए भारत सरकार नही मोदी सरकार है अटल विहारी की सरकार में सभी को साथ लेकर सरकार चलाया देश में तानाशाही  सरकार है उसे उखाड़ फेंके शिवतीर्थ पर जब कोई लड़ाई शुरू होती है विरोधी का हार नक्की अबकी बार भाजपा तड़ीपार।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups