मुंबई। भारत जोड़ो न्याय यात्रा समापन के दौरान किए गए निराधार वक्तव्यों का धारावी रिडेवलपमेंट ( Dharavi Redevelopment) प्रोजेक्ट प्रा.लिमि. (डीआरपीपीएल) पूर्ण रूप से खंडन करता है। इस परियोजना के लिए किया गया हमारा चयन पुरी तरह योग्यता के आधार पर है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर किए जारी टेंडर में सबसे बड़ी बोली अडानी समुहने लगाई थी। इस टेंडर की सभी नियम एवं शर्तें महाविकास आघाडी की सरकार में तय हुई थीं। जब कांग्रेस पार्टी भी सरकार मे संम्मीलीत थी।
अडानी (Adani) के लिए पुरी मुंबई बिकाऊ कर दी, यह आरोप पूरी तरह अर्थहीन, दुर्भाग्यपूर्ण और निराधार है। धारावी के टेनेमेंट का जिवनस्तर सुधारने हेतू चल रहें सुसंवाद की तरफ से ध्यान बटाने के लिए आरोप किए जा रहें है। कई दशकों से धारावी के लोग, अपने जीवन को सुधारने का सपना देख रहें है। अब इसे साकार करने लिए कई ठोस कदम उठाएं गए है। ऐसे समय मे इस परियोजना को लेकर राजनिती न करते हुए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है।
हम इस वक्तव्य का खंडन करते हैं की टेनेमेंट को धारावी से हटाया जाएगा। यह परियोजना मे पात्र टेनेमेंट को कमसे कम ३५० चौरस फ़ीट का मकान देंगे। जो एसआरए परियोजनाओं के लिए आने वाला समय मे नया मानक स्थापीत कर रहा है। इस परियोजना मे अपात्र निवासी टेनेमेंट को भी राज्य सरकार की रेंटल बेसीस और प्रधानमंत्री आवास योजना की तहत घर देने के लिए राज्य सरकार और अडानी समुह संकल्पबद्ध है।
हमारा ध्येय धारावी के पुर्नविकास (Redevelopment of Dharavi) को आदर्श पुर्नविकास बनाना, टेनेमेंट के जीवनस्तर सुधारना अथवा मानवी दृष्टीकोन को नजर मे रखते हु्ए काम करना है। हम समर्पित दृष्टीकोन से लोगों के साथ मिलकर पूरी पारदर्शिता के साथ इस पुर्नविकास परियोजना को पूरा करेंगे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Mar 16 , 2024, 09:52 AM