रांची। भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच चौथे टेस्ट मैच को लेकर जेएससीए स्टेडियम रांची (JSCA Stadium Ranchi) में उत्साह के कई रंग स्टेडियम के अंदर और बाहर देखने में नजर आ रहे हैं। इन्हीं में एक खूबसूरत रंग है एंडी ब्राउन (Andy Brown) का। इंग्लैंड के रहने वाले पेशे से पेंटर एंडी दुनिया भर में अलग-अलग देशों में क्रिकेट टीमों के साथ घूमते हैं। इस दौरान लोगों से मिलना, स्टेडियम की खूबसूरत पेंटिंग (beautiful paintings of the stadium) उतारना और जिस शहर में मैच हो रहा हो...वहां के क्रिकेट फैंस से मिलकर उनकी तस्वीरों को रंग देना एंडी ब्राउन का पैशन है।
सबसे बड़ी बात यह है कि एंडी अपनी पेंटिंग के जरिये हर एक टेस्ट मैच को एक कहानी के रूप में रंग भरकर अपने कैनवास (canvas) पर उतारते हैं। बस इतना है कि आप उनके एक पेंटिंग को देखकर समझ जाएंगे कि उस टेस्ट मैच का परिणाम क्या रहा। किस बल्लेबाज ने कितने रन बनाए। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन रहा... समेत तमाम जानकारियां। बस उनकी पेंटिंग ही तमाम जानकारियां अपने रंगों के जरिए आपको सबकुछ कह डालेंगी। एंडी फिलहाल रांची के जेएससीए में चल रहे टेस्ट मैच में अपनी पेंटिंग का रंग भरने में जुटे हैं। वह स्टेडियम की खूबसूरत पेंटिंग बनाने में तो जुटे ही हैं साथ ही टेस्ट मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है एंडी की पेंटिंग (Andy's painting) में टीम के प्रदर्शन के हिसाब से रंग भी भरते जा रहे हैं। उनकी पेंटिंग टेस्ट मैच के परिणाम के साथ ही पूरी होगी।
एंडी ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि रांची का अनुभव शानदार है। रांची शहर में घूमने के दौरान जो कुछ उन्होंने देखा...उसकी भी एक पेंटिंग उन्होंने उकेरी है। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई (BCCI) के अनुमति के बाद वह भारत और इंग्लैंड के दौरे पर जहां-जहां की टीमें जा रही है वह भी अपने कैनवास ब्रश के साथ चलते नजर आ रहे हैं। एंडी का अगला पड़ाव रांची के बाद धर्मशाला होगा। मिलनसार स्वभाव के एंडी पेंटिंग के दौरान किसी से बात करना पसंद नहीं करते। बस एक तरफ स्कोर बोर्ड पर रन दिखते हैं तो दूसरी तरफ एंडी के कैनवास पर रंग।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Feb 24 , 2024, 02:17 AM