जयपुर घूमना चाहते है? अब केवल 99 रुपये में बुक करिए लग्जरी होटल में कमरा 

Thu, Feb 22 , 2024, 04:11 AM

Source : Uni India

जयपुर। पर्यटक(tourists), नौकरी के लिए परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थी(job exams), बैठक एवं जरुरी काम से कुछ समय के लिए ठहरने की आवश्यकता वाले (meetings and other important work) लोगों के लिए ऑवरली होटल डील्स (Hourly Hotel Deals) ने सस्ता एवं समय के हिसाब से होटल उपलब्ध कराने की राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी गुरुवार को शुरुआत कर दी।
ऑवरली होटल डील्स के संस्थापक हेमेंद्र पाठक ने होटल ट्यूलिप रेजेंसी (Hotel Tulip Regency) में प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब जयपुर में केवल 99 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से लग्जरी होटल मिल सकेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के द्वारा डिजिटल इंडिया के स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए उनका आभार जताते हुए बताया कि स्टार्टअप इंडिया के तहत ही उन्होंने अपने स्टार्टअप का पंजीयन कराकर इसे शुरू किया है।

उन्होंने बताया कि किसी को कम समय के लिए होटल की आवश्यकता होने पर उन्हें अब होटल चौबीस घंटे के लिए बुक कराने की जरुरत नहीं होगी और नहीं उसे पूरे दिन का पैसे देने की आवश्यकता होगी तथा इसमें होटल में चैक आउट एवं चैक इन की समस्या भी नहीं झेलनी पड़ेगी। श्री पाठक ने बताया प्रतियोगी परीक्षा देने आने वाले युवकों, जरुरी काम, बैठक सहित एक दो घंटे के लिए होटल की जरुरत वाले लोगों की समस्या के मद्देनजर इस समस्या के निस्तारण के लिए यह विकल्प चुना गया हैं और इसके प्रति अब धीरे धीरे लोगों का रुझान भी बढ़ने लगा हैं।

उन्होंने बताया कि ऑवरली होटल डील्स तीन महीने पहले ही उदयपुर में शुरुआत हुई और इसके बाद अब जयपुर में इसकी शुरुआत की गई। जयपुर में चार होटलों में अभी टाइअप किया गया है जिनमें किंग्स रोड़ पर ट्यूलिप रेजीडेंसी, विधानसभा के पास होटल कनेक्ट, सांगानेट टॉक रोड पर होटल होम वुड स्वीट तथा जगतपुरा में होटल टाउन हाउस शामिल है। ये चारों होटल ऑवरली बुकिंग दे रहे हैं।

 पाठक ने बताया कि जयपुर के बाद छह शहरों में भी इसकी शुरुआत होगी। जयपुर के बाद भीलवाड़ा, अजमेर, अहमदाबाद और गोवा में इसकी शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप को निवेशक भी मिलने लगे हैं और गुजरात में राजकोट के संजय भट्ट ने पहले चरण में एक करोड़ रुपए का निवेश किया है। इस अवसर पर श्री भट्ट ने ऑवरली होटल डील्स को अद्वितीय बताया हैं।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups