Hajj 2023: गया एयरपोर्ट से 7 जून को मदीना के लिए रवाना होगा पहला जत्था, फ्लाइट शेड्यूल जारी

Wed, May 24, 2023, 12:32

Source : Hamara Mahanagar Desk

गया. हज यात्रा पर जाने की तारीख में बदलाव किया गया है. अब बिहार से हज यात्रियों (Haj pilgrimage) का पहला जत्था सात जून को रवाना होगा. गया एयरपोर्ट से विमान हज यात्रियों को लेकर मदीना (Madina) के लिए उड़ेगा. गया हवाई अड्डा से बिहार के 3500 आजमीन-ए-हज मदीना (Azmin-e-Haj of Bihar) के लिए रवाना होंगे. स्पाइस जेट एयरलाइंस (Spice Jet Airlines) 28 फ्लाइट ऑपरेट करेगी. एक जत्थे में 145 यात्री रवाना होंगे.
गया से मदीना के लिए आखिरी विमान 22 जून को उड़ेगा. वहीं, इनकी वापसी 18 जुलाई से दो अगस्त तक संभावित है. इससे पूर्व गया एयरपोर्ट (Gaya Airport) से 21 मई से संभावित यात्रा शेड्यूल की गई थी, लेकिन किसी कारणवश इसे रद्द करना पड़ा और अब 7 जून से गया एयरपोर्ट से हाजी मदिना के लिए रवाना होंगे.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किया शेड्यूल 
गया एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लाइट शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार, 16 जून तक एक फ्लाइट और 17 जून से 22 जून तक दो फ्लाइट ऑपरेट होगा. एक फ्लाइट पर 145 हज यात्री सवार होंगे. एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत साहा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हज यात्रा पहले शुरू होनी थी, लेकिन अब सात जून से हज यात्री अपनी यात्रा शुरू करेंगे. हज पर जाने वाले लोगों की मेजबानी के लिए गया एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है.
यात्रियों के मिलेंगी ये सुविधाएं
हज यात्रियों की रवानगी से लेकर उनकी वापसी तक चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. उनकी खिदमत में किसी तरह की कमी नहीं हो इसपर पूरा ध्यान रखा जा रहा है. यात्रियों के ठहरने के लिए एयरपोर्ट पर 10 हजार से ज्यादा वर्ग फुट में जर्मन वाटर प्रूफ पंडाल बनाने की प्रक्रिया शुरू है. पंडाल में आराम फरमाने के लिए बेड, बजुखाना, शौचालय और साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था होगी. पंडाल में नमाज अदा करने की विशेष व्यवस्था होगी. महिला व पुरुष की अलग अलग व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर भी खास इंतजाम होंगे. एयरपोर्ट ग्राउंड के अंदर और बाहर सुरक्षा जवानों की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी.
जुलाई महीने में होगी हाजियों की वापसी
कोरोना के कारण हज की उड़ान 2019 के बाद गया से बंद थी. तीन साल बाद एक बार फिर से गया एयरपोर्ट पर हज यात्रा की रौनक लौटेगी. बिहार के जायरीन गया से काबा की उड़ान भरेंगे. पूरे बिहार से तकरीबन 5600 लोगो ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया है. जिसमें से लगभग 3500 हज यात्री गया एयरपोर्ट से रवाना होंगे. बाकि यात्री पश्चिम बंगाल से रवाना होंगे. 40 दिनों की यात्रा गया एयरपोर्ट पर ही हाजियों का आगमन होगा. जुलाई महीने में हाजियों की वापसी होनी है.

.

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups