साल 2024 में आएगी एमवीए की सरकार -उद्धव ठाकरे 

Mon, May 01 , 2023, 10:06 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

वज्रमुठ की सभा में उद्धव ठाकरे सहित एमवीर नेताओं ने बोला सरकार पर चौतरफा हमला 
मुंबई।
सोमवार को महाराष्ट्र और मजदूर दिवस पर बांद्रा के बीकेसी (BKC of Bandra) में महाविकास आघाडी (Mahavikas Aghadi) की वज्रमुठ सभा आयोजित की गई.इस सभा में तीनों पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए.इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सहित अन्य  नेताओं ने केंद्र और राज्य की भाजपा -शिवसेना सरकार पर जमकर हमला बोला। पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे खारघर में घटी घटना के साथ -साथ बारसु रिफायनरी परियोजना, किसानों को नहीं मिल रही मदद सहित अन्य मुद्दों पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा और शिवसेना पर निशाना साधा। उध्दव ठाकरे ने कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं है मुंबई को अलग करने की कोशिशें हो रही थीं, इसलिए वे शिवसेना को बांटना चाहते थे और उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यहां जब तक शिवसेना होगी तो तब तक ये संभव नहीं होगा.आज इस मंच से विपक्ष को बता देना चाहते है कि आगामी  2024 विधानसभा चुनाव में एमवीए की सत्ता  आएगी आएगी।ठाकरे ने कहा कि चीन घुसपैठ करके अपना भूगोल बदल रहा है और यहां के नासमझ शासक बैठकर किताब में इतिहास बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज उन्हें हिन्दूहृदय सम्राट नहीं मान रहा है इसलिए बालासाहेब ठाकरे की  अहमियत कम करने की कोशिश शुरू हो गई है.पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक वाले बयान पर केंद्र सरकार को घेरते हुए उध्दव ठाकरे ने कहा कि ऐसे गंभीर आरोप का जवाब कोई नहीं दे रहा है.बुलेट ट्रेन और आरे में मेट्रो कारशेड को लेकर शिंदे -फडणवीस की सरकार को घेरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जाने के बाद सोने की भाव की जमीन को बुलेट ट्रेन के लिए दे दिया गया मुंबई में कौन सा मराठी आदमी इस बुलेट ट्रेन (bullet train) का इस्तेमाल करने जा रहा है.वही आरे में वृक्ष को काटकर मेट्रो कारशेड (metro carshed) का निर्माण को दोबारा शुरू कर दिया गया. 

उध्दव ठाकरे छह मई को जाएंगे बारसू के दौरे पर 
बीकेसी के वज्रमुठ सभा में उध्दव ठाकरे ने घोषणा की वे आगामी 6 मई को रत्नागिरी के बारसु जाएंगे उन्होंने कहा कि बारसु भारत और महाराष्ट्र में कोई पाकिस्तान में तो नहीं है.वहां जाने के बाद रिफायनरी परियोजना के बारे में वहां के लोगों से बात करूंगा

शिवसेना की वजह से बची मुंबई,-अजित पवार ने 
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने कहा कि मुंबई की मराठी पहचान को बचाए रखने और देश के कोने-कोने में उसका सम्मान बढ़ाने का काम हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ने किया है. उन्होंने एक और महत्वपूर्ण काम किया। जिनके कारण  मुंबई बची। मुंबई में मराठी लोगों का गौरव, मराठी लोगों का स्वाभिमान और मराठी समाज को एकजुट करने का काम  बालासाहेब ने किया।  इस तथ्य को हम नकार नहीं सकते। बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए पवार ने कहा कि कुछ लोगों को तोड़ना राजनीति हो गई।

भाजपा किसान, गरीब विरोधी - नाना पटोले 
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने केंद्र और राज्य सरकार को गरीब, किसान और मध्यमवर्गीय विरोधी बताते हुए कहा कि हाल ही में बाजार समिति के हुए चुनाव में भाजपा -शिवसेना की सरकार को जनता ने दिखा दिया। पटोले ने कहा कि भाजपा हार के डर से मुंबई मनपा सहित अन्य चुनाव सरकार नहीं करा रही है. उन्होंने कहा कि खारघर की घटना सरकार द्वारा किया गया नरसंहार है.सरकार की  आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि अप्पासाहेब के आरोपियों के पिंजरे में जाने से सरकार बचा रही है.

हमारे साथ उध्दव और शरद पवार -अशोक चव्हाण 
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि आगामी लोकसभा, विधानसभा के अलावा मुंबई मनपा का चुनाव भी महाविकास आघाडी जीतेगी। क्योंकि उध्दव ठाकरे,राकांपा प्रमुख शरद पवार और सोनिया गांधी की पार्टी एक साथ है. चव्हाण ने स्पष्ट किया की महाविकास आघाडी का गठबंधन जारी रहेगा।

... लड़ेंगे और जीतेंगे - संजय  राउत 
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार की भाजपा में जाने की चल रही चर्चा पर शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि इस चर्चा पर अजित पवार ने खुद स्पष्टीकरण दिया है कि वे राकांपा में ही काम करेंगे। उन्होंने कहा है कि अजित पवार का हर कोई आकर्षित है.पवार कही नहीं जाएंगे।हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. .

यह सरकार गिरेगी - आदित्य ठाकरे 
युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने कहा कि पिछले  नौ -दस महीने में महाराष्ट्र अंधेरे में चला गया है। हम महाराष्ट्र को इससे बाहर निकालना चाहते हैं। हम महाराष्ट्र को स्वर्ण युग में ले जाना चाहते हैं। जब महा विकास अघाड़ी महाराष्ट्र में सरकार में थी लेकिन मौजूदा सरकार विकास विरोधी काम कर रही है,आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह सरकार जरूर गिरेगी। उद्धव ठाकरे ने अपने परिवार के मुखिया और मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। वहीं अजीत पवार, बालासाहेब थोरात  जैसे नेता, हम सब एक मजबूत टीम के रूप में काम कर रहे थे.मैं निवेश लाने में सक्षम था. ये थी हमारे महाविकास अघाड़ी की ताकत। उन ढाई सालों में प्रदेश में कहीं भी दंगे नहीं हुए और कहीं भी भेदभाव नहीं हुआ। हर विधायक अपने विधानसभा में किसानों, नौजवानों और महिलाओं की सुध लेकर काम कर रहा था। अब महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में एक असंवैधानिक सरकार बैठी है। 

महाविकास आघाडी की पूरे महाराष्ट्र में होनी है 16 वज्रमुठ सभा 
महा विकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र में भाजपा -शिवसेना की सरकार के विरोध में पूरे राज्य में 16 वज्रमुठ सभा करने वाली है मुंबई के बीकेसी को लेकर अब तक तीन सभा आयोजित की जा चुकी है. पहली सभा संभाजीनगर जबकि दूसरी सभा नागपुर में हो चुकी है. मुंबई में आयोजित महाविकास आघाडी की वज्रमुठ सभा में  पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत, एनसीपी नेता अजित पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे, पूर्व मंत्री मिलिंद देवड़ा सहित कई नेताओं ने अपने अंदाज में सरकार पर हमला बोला.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
ST Bus Fare : त्योहारी सीजन में एसटी निगम का बड़ा फैसला, दिवाली पर सीधे टिकट होंगे 10 प्रतिशत महंगे; आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर
Strong Tremors Of Earthquake in Myanmar: भारत-म्यांमार बॉर्डर पर भूकंप के तेज झटके! म्यांमार में 4.7 तीव्रता, असम, मणिपुर और नागालैंड में भी महसूस हुए तेज झटके
 Minor Girlfriend Kills Her Boyfriend: मैंने अपने प्रेमी सद्दाम को मार डाला...! बिलासपुर में सनसनीखेज हत्या कांड! नाबालिग प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी की बेरहमी से हत्या की 
राहुल को गोली मारने वाले बयान पर भड़की छत्तीसगढ कांग्रेस, भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने की योजना
Maharashtra Rain Deaths: नासिक में बारिश से दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत!

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups