42 घंटों से चल रहा रेस्क्यू
Bhiwandi Building Collapse: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में इमारत हादसे (Bhiwandi Building Collapse) में फंसे लोगों को बचाने की कवायद जारी है. पिछले 42 घंटों से एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी (NDRF team is continuously engaged in rescue) है. वहीं, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज फिर एक मौत की खबर आई और इसके साथ ही हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है.
ये हादसा शनिवार दोपहर को हुआ था. बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में 15 मजदूर काम कर रहे थे. इसके अलावा भी दो दर्जन से अधिक लोगों की नहां मौजूदगी थी. अचानक हुए इस हादसे में लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला और सभी इमारत के मलबे में दब गए.
जैसे ही ये हादसा हुआ, वहां अफरातफरी मच गई. किसी ने फोन कर तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर बचाव टीम भी पहुंची और लोगों के रेस्क्यू में जुट गई. हालांकि, अधिकारियों के मुताबिक, काफी हद तक मलबे को हटा लिया गया है. हालांकि, कुछ और लोगों के इमारत के अंदर मलबे में दबे होने की आशंका है.
रेस्क्यू टीम अब भी बचाव में जुटी
वहीं, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे खुद स्थित पर नजर बनाए रखे हुए हैं. उन्होंने जिला प्रशासन को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने ऐलान किया है कि हादसे में जिस परिवार ने भी अपनों को खोया है, उसे मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए दिए जाएंगे. सीएम शिंदे खुद घटनास्थल पर भी गए थे और अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल भी जाना. रेस्क्यू के लिए जिला प्रशासन और एनडीआरएफ टीमें लगातार मलबे में फंसे लोगों को बचाने में जुटी हैं. एनडीआरएफ के 35 से अधिक कर्मी मौके पर मौजूद हैं.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, May 01 , 2023, 11:50 AM