हर माह 43 हजार रुपए की होगी बचत
मनपा एम वेस्ट वार्ड में सोलार पैनल लगाकर बिजली की होगी बचत
मुंबई। मनपा प्रशासन पर्यावरण को बचाने (save the environment) के लिए ग्रीन एनर्जी (green energy) की ओर कदम बढ़ाया है। मनपा ने एम वेस्ट वार्ड आफिस में सोलार पैनल लगाकर बिजली उत्पाद की शुरुआत की है। मनपा के इस कदम से अकेले एम वेस्ट वार्ड से हर माह 5 हजार यूनिट बिजली की बचत होगी। मनपा को इस योजना से दर माह लगभग 43 हजार रुपए की बचत होगी।
उल्लेखनीय है कि बिजली उत्पादन को लेकर कोयले अथवा यूरेनियम से की जाती है। जिससे पर्यावरण को बड़ा नुकसान होता है। केंद्र सरकार ने सभी संस्थानों को निर्देश दिया है कि जितना अधिक मात्रा में हो सके ग्रीन एनर्जी का उपयोग किया जाए। केंद्र सरकार ने कुल बिजली का होने वाले उपयोग में लगभग 5 से 10 प्रतिशत ग्रीन बिजली का उपयोग करना अनिवार्य किया हैं। ऐसा नहीं करने वाली कंपनियों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाती है। मनपा एम वेस्ट वार्ड ने इसी के तहत वार्ड आफिस में सोलार पैनल लगाने का काम किया। मनपा सहयाक आयुक्त विश्वास मोटे ने जानकारी दी कि एम वेस्ट वार्ड आफिस की छत पर 93 सोलार लगाया गया हैं। वार्ड में लगे सोलार पैनल से दो दिन से बिजली का उत्पादन होने लगा है। एक सोलार पैनल से 540 वाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।इस तरह प्रति माह लगभग 5 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। मनपा इस बिजली का उपयोग कार्यालय में लगे बिजली के उपकरणों लाइट पंखे और कंप्यूटर आदि के चलाने में उपयोग किया जाएगा।सोलार पैनल से मनपा को हर माह लगभग 43 हजार रुपए की बचत होगी। ग्रीन एनर्जी पैदा होने से बिजली की बचत होगी जिससे पर्यावरण को फायदा मिलेगा। मनपा एम वेस्ट वार्ड ने मनपा कार्यालय में सोलार पैनल लगाने पर कुल 34 लाख 60 हजार रुपया खर्च किया है। मनपा को बिजली बिल के लिए प्रति माह 8 रुपया 20 पैसा प्रति यूनिट की दर से बिल देती है। सोलार पैनल लग जाने से मनपा को हर माह होने वाले 42 हजार रुपए की बिजली बिल की बचत होगी। मनपा द्वारा सोलार पैनल लगाने पर किया गया खर्च अगले 6 साल में वसूल हो जाएगा। मनपा सहायक आयुक्त मोटे ने जानकारी दी कि मनपा अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिड़े के निर्देश पर ग्रीन एनर्जी का उपयोग करने को लेकर कदम उठाया गया।उन्होंने बताया कि सोलार पैनल की उम्र लगभग 25 साल है। बिजली बिल के बचत से मनपा को 6 साल में पैनल लगाने का खर्च वसूल हो जाएगा। मनपा को लगभग 20 साल मुफ्त में बिजली (20 years free electricity) मिलेगी और पर्यावरण को भी अच्छा फायदा मिलेगा।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Apr 29 , 2023, 05:43 AM