Weather Forecast: महाराष्ट्र समेत देश भर में अगले 5 दिनों तक बेमौसम बरसात (Unseasonal rain) का अनुमान है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यह अनुमान जताया है. आज (28 अप्रैल, शुक्रवार) से 4 मई तक देश भर में जोरदार बरसात होने वाली है. सबसे ज्यादा बरसात उत्तर भारत (North India) में होने का अनुमान जताया गया है.
पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तापमान बढ़ा (temperature had increased) हुआ था. ढेर सारे इलाकों में पारा 40 के पार गया हुआ था. दूसरी तरफ राज्य के कई हिस्से ऐसे भी थे जहां बेमौसम बरसात की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ. अमरावती जिले में बेमौसम बरसात होने और ओले गिरने से आम, संतरे सड़ गए हैं.
महाराष्ट्र के मौसम का अंदाज, यहां-यहां हो रही बरसात
प्याज की फसलें (Onion crops) तबाह हो गई हैं. बीड जिले की वडवणी और गेवराई तहसील में बेमौसम बरसात ने किसानों का काफी नुकसान किया है. नांदेड़ जिले के नायगांव, कंधार आज सुबह जम कर बारिश हुई. बुलढाणा के मोताला में भी मूसलाधार बरसात हुई है. अब अगले पांच दिनों के लिए भी महाराष्ट्र के कई भागों में बेमौसम बरसात का अनुमान जताया गया है.
देश भर में यहां-यहां होगी बरसात- मौसम विभाग
अगले पांच दिनों तक जहां उत्तर भारत में मूसलाधार बरसात का अनुमान है तो मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ और छत्तीसगढ़ में मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं. बरसात होने के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में ओले भी गिरने का अनुमान है. दक्षिण भारत की बात करें तो आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तमिलनाडू, पुद्दुचेरी, कराईकल और केरल में अगले पांच दिनों में जोरदार बरसात होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबित महाराष्ट्र समेत देश के कुछ राज्यों में बरसात के साथ बिजलियों के कड़कने का अनुमान है. कहीं-कहीं बिजलियां गिर भी सकती हैं. बेमौसम बरसात की वजह से फसलों को काफी नुकसान होने का अनुमान जताया गया है. अगले पांच दिनों तक होने वाली इस बेमौसम बरसात की वजह से कच्चे घर, दीवारें और झोपड़ियों के ढह जाने की घटनाएं भी सामने आएंगी.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Apr 28 , 2023, 02:10 AM