NCP Ajit Pawar: पवार के बयान का भी एक मतलब तो सीधा होता है, एक मतलब गहरा होता है. बुधवार को दिए गए उनके बयान का मतलब यह निकलता है कि एनसीपी में अब अजित पवार (Ajit Pawar) के पर कतरने की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि रोटी पलटने का वक्त आया है. अब और देर नहीं की जा सकती. नहीं पलटी तो जल जाएगी. शरद पवार (Sharad Pawar) मुंबई में एनसीपी के यूथ विंग को संबोधित कर रहे थे.
मराठी में शरद पवार ने कहा, ’भाकरी फिरवायची वेळ आलीय, विलंब करुन चालणार नाही, ती जर फिरवली नाहीतर ती करपते.’ सीधा मतलब तो यह था कि युवा कार्यकर्ताओं को उन्होंने पार्टी और संगठन के लिए अच्छा काम करने पर महापालिका चुनावों में टिकट मिलने की उम्मीद दी है. गहरा मतलब यह है कि एनसीपी में अब अजित पवार की ताकत को कम किया जा सकता है.
अजित पवार को भावी सीएम बताने की होड़ के बीच उछला जयंत पाटील का नाम
अब इसे इत्तिफाक कहें या कुछ और एनसीपी के एक युवा और धाकड़ नेता और अभिनेता अमोल कोल्हे ने सांगली में बयान दिया है कि अगर कोई महाराष्ट्र का आदर्श मुख्यमंत्री हो सकता है तो वो जयंत पाटील ही हो सकते हैं. बता दें कि जयंत पाटील इस वक्त एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और अजित पवार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. यानी अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने की खबरों के बीच बहुत उम्मीद यह है कि शरद पवार अब जयंत पाटील की पीठ पर हाथ रख सकते हैं.
अजित पवार के खिलाफ जयंत पाटील को सामने ला रहे शरद पवार?
अजित पवार और जयंत पाटील में आपसी प्रतिस्पर्धा कोई नई बात नहीं है. विधानसभा में एक स्टेटमेंट को लेकर जब उन्हें सस्पेंड किया जा रहा था, तब अजित पवार मौन थे. दूसरे दिन शरद पवार को उन्हें फोन करना पड़ा कि कम से कम विरोध तो जताएं, तब उन्होंने विधानसभा की सीढ़ियों पर बाकी एनसीपी विधायकों के साथ प्रदर्शन किया और मीडिया में बाइट देकर उस निलंबन को गलत बताया.
भावी CM के पोस्टर वार में भी जयंत पाटील vs अजित पवार
हाल ही में अजित पवार को भावी सीएम बनाने के पोस्टर जगह-जगह दिखाई दे रहे हैं. पहले उनके ससुराल धाराशिव में ऐसे पोस्टर दिखे. कल मुंबई, नवी मुंबई और नागपुर में इस तरह के पोस्टर और बैनर दिखाई दिए और आज उल्हासनगर में अजित पवार के इसी तरह के पोस्टर लगे हैं. लेकिन बता दें सबसे पहले ऐसे पोस्टर जयंत पाटील के लगे थे. इसी साल 16 फरवरी को उनके जन्मदिन के मौके पर उन्हें एनसीपी कार्यकर्ताओं ने भावी सीएम दर्शाते हुए पोस्टर लगाए थे. इसके दो दिनों बाद अजित पवार को भावी सीएम बताए जाने के पोस्टर लगने शुरू हो गए.
शरद पवार ने भावी सीएम के लिए अजित पवार को दिखाने की कवायद बताई बेकार
मंगलवार को शरद पवार से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने इस बारे में पूछा कि क्या एनसीपी की योजना में अजित पवार को भावी सीएम बनाया जाना है, तो शरद पवार ने तपाक से कहा कि खुद अजित पवार ने ऐसे पोस्टर लगाए जाने को पागलपन बताया. इससे पहले भी जब पुणे के कसबा उप चुनाव के दौरान जब पोस्टरों में अजित पवार को भावी सीएम के तौर पर दिखाया गया था तो उन्होंने यही कहा था कि एनसीपी ने भावी सीएम के तौर पर किसी को प्रोजेक्ट नहीं किया है.
अजित पवार ने तुरंत दिया जवाब, हसन मुश्रिफ से की मुलाकात
ऐसा नहीं है कि अजित पवार को शरद पवार का यह दांव समझ नहीं आ रहा है कि उनके पर कतरने के लिए जयंत पाटील को आगे किया जा रहा है. ऐसे में अजित पवार भी शरद पवार पर दबाव बढ़ाने के लिए आज (27 अप्रैल, गुरुवार) एनसीपी नेता हसन मुश्रिफ से मुलाकात कर रहे हैं. हसन मुश्रिफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे हुए हैं. आज उनकी गिरफ्तारी से पहले जमानत पर सुनवाई है. बताया जा रहा है कि एनसीपी में हसन मुश्रिफ, सुनील तटकरे, प्रफुल्ल पटेल जैसे लोग, जिनके पीछे ईडी, इनकम टैक्स विभाग और सीबीआई लगी हुई है, अजित पवार के साथ खड़े हैं और बीजेपी के साथ जाने का समर्थन कर अपने लिए सेफ्टी वॉल्व तलाश रहे हैं.
अजित पवार के समर्थकों का मानना, कोई गलत नहीं BJP के साथ जाना
अजित पवार के समर्थकों का गुट शरद पवार को लगातार यह समझाने की कोशिश कर रहा है कि अगर एनसीपी शिवसेना के साथ जा सकती है तो बीजेपी के साथ जाने में कौन सा पहाड़ टूटने वाला है. शरद पवार असमंजस में हैं. शरद पवार और ममता बनर्जी जैसे नेताओं का अस्तित्व बीजेपी और कांग्रेस दोनों से दूरी बनाए रखने में है. इनमें जो ज्यादा शक्तिशाली हो, उनसे ज्यादा दूर दिखाई देने में है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Apr 27 , 2023, 12:53 PM