Peace will be found in Satara: तीन दिन के लिए CM एकनाथ शिंदे सतारा के लिए रवाना 

Tue, Apr 25 , 2023, 12:01 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

Maharashtra politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) अपने परिवार के साथ अपने गांव सतारा के लिए रवाना हो गए हैं. फिलहाल तो यह तीन दिनों का दौरा है. लेकिन बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के इस दौरे की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है. ऐसा नहीं है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम शिंदे कभी गांव नहीं गए. लेकिन इस बार बताया जा रहा कि वे राज्य के राजनीतिक माहौल (political atmosphere) से खिन्न हैं. शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ (MLA Sanjay Gaikwad) ने बयान दिया है कि उद्धव ठाकरे (ddhav Thackeray) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से बातचीत शुरू की है.
बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को यह प्रस्ताव दिया है कि अगर एकनाथ शिंदे को साइड किया जाए तो एक बार फिर बीजेपी और ठाकरे गुट साथ आ सकते हैं. इस खबर में कितनी सच्चाई है, यह नहीं पता, लेकिन यह जरूर कहा जा रहा कि एकनाथ शिंदे बिना रुके और थके काम करने वाली शख्सियत हैं. ऐसे में उन्हें छुट्टी लेने और रिलैक्स होने का मन कर रहा है, यह अपने आप में एक खबर है.
BJP और उद्धव ठाकरे के बीच शुरू हुई बातचीत इसलिए सीएम को आया है खीज?
हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने यह बयान दिया है कि बीजेपी अपने दोस्तों को अधर में नहीं छोड़ती है. बीजेपी को दोस्ती निभानी आती है. एक बात और याद दिला दें कि जिस वक्त एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी और वे अपने समर्थकों के साथ सूरत में थे और गुवाहाटी जाने की तैयारी कर रहे थे, तब उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को फोन कर के यह ऑफर दिया था कि फडणवीस मुख्यमंत्री बन जाएं, लेकिन एकनाथ शिंदे का साथ छोड़ दें. तब भी फडणवीस ने उनसे यही कहा था कि अब बहुत देर हो गई है. वे एकनाथ शिंदे को धोखा नहीं दे सकते. इसलिए इस बात पर सहज ही भरोसा किया जा सकता है कि उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत शुरू कर दी हो.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आनेवाला है, क्या सीएम शिंदे को टेंशन दिलाने वाला है?
अगर उद्धव ठाकरे और अमित शाह में किसी तरह का संपर्क ना होने की बातचीत पर भरोसा किया जाए तो एक दूसरी वजह जो एकनाथ शिंदे के नाराज होने के पीछे सामने आ रही है वो यह कि सुप्रीम कोर्ट का शिवसेना विवाद पर फैसला कभी भी आ सकता है. ऐसे में इस बात की भी आशंका है कि कोर्ट सीएम एकनाथ शिंदे समेत उनके समर्थक 16 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दे. पर ऐसा लगता नहीं कि अगर सीएम एकनाथ शिंदे की विधायिकी रद्द कर दी जाती है तो उनकी सरकार को कोई खतरा है. सरकार के पास नंबर्स फिर भी हैं. अगले छह महीने में वे उप चुनाव लड़ कर फिर से चुने जा सकते हैं.
खारघर हादसे को लेकर टारगेट होने से नाराज? CMO कह रहा रूटीन कामकाज
सीएम शिंदे के परेशान होने की वजह के तौर पर एक और बात यह कही जा रही है कि खारघर में हुए हादसे को लेकर जिस तरह से सीएम शिंदे निशाने में लिए जा रहे हैं, उससे वे काफी परेशान हैं. यही वजह है कि उन्होंने यह ब्रेक लिया है ,लेकिन सीएमओ का कहना है कि वे पहले से ही गांव जाने की तैयारी में थे और यह एक रूटीन कार्यक्रम है, जो पहले से ही नियोजित था. वे वहां पूजा-पाठ करेंगे, गांव के लोगो से मिलेंगे-जुलेंगे और कई कार्यक्रमो में भी शामिल होंगे. धीरे-धीरे सच्चाई सामने आएगी, फिलहाल तो कभी छुट्टी ना लेने वाले मुख्यमंत्री को अगर गांव जाने का दिल करे तो राजनीतिक गलियारों में चर्चा तो होगी.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups