हफ्ते भर से चल रही जोरदार कार्रवाई
मुंबई : ड्रग्स फ्री मुंबई अभियान (***** free mumbai campaign) के तहत मुंबई पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है। पूरे मुंबई में संयुक्त अभियान के तहत नशा निरोधी पथक (एएनसी) ने एक करोड़ 64 लाख के ड्रग्स जब्त किए हैं।यह कार्रवाई कांदिवली, गोरेगांव, माहिम, चेंबूर और चारकोप इलाके में छपेमारी करते हुए एएनसी ने सात आरोपियों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है और उसके यातायात के लिए इस्तेमाल की जानेवाली गाड़ी भी पुलिस ने पकड़ी है। अपराध शाखा के पांच यूनिट ने इन इलाकों में छामारी करते हुए अलग अलग प्रकार के ड्रग्स बड़े पैमाने पर बरामद किये है। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिलने के बाद जाल बिछाया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की अधिक जांच कर रही है।
दरअसल मुंबई पुलिस ने मुंबई को ड्रग्स फ्री बनाने का बीड़ा उठाया है। आज अगर देखा जाए तो ज्यादातर युवक आसानी से ड्रग्स की ओर बढ़ते जा रहे है। इसी से युवाओं को बचाने के उद्देश्य से यह मुहिम अपराध शाखा (crime branch) द्वारा पूरे मुंबई में चलाई जा रही है। इसी कड़ी में पिछले हफ्ते से लगातार अपराध शाखा ड्रग्स खरीदने बेचनेवालों पर कार्रवाई कर रही है। अपराध शाखा ने इसी तरीके से करवाई करते हुए कुल 1 करोड़ 64 लाख का ड्रग्स जब्त किया है। जिसमें कांदिवली यूनिट ने हाइड्रोपोनिक बिड 280 ग्राम जब्त किया है जिसकी कीमत 27 लाख रुपये है। वर्ली यूनिट ने 92.4 ग्राम हेरोइन जब्त किया है। जिसकी कीमत 27 लाख 72 हजार है। बांद्रा यूनिट ने 354 ग्राम एमडी जब्त किया है जिसकी कीमत 34 लाख रुपये है। घाटकोपर यूनिट ने 14 लाख 40 हजार का एमडी ड्रग्स (MD *****) और 112 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त (112 grams of MD ***** seized) किया है, जिसकी कीमत 21 लाख 40 हजार है। फिर कांदिवली यूनिट ने 1 किलो 230 ग्राम चरस जब्त किया है। जिसकी कीमत 36 लाख 90 हजार रुपये है।
बच्चों को भी बेचते थे ड्रग्स
जानकारी के मुताबिक वर्ली यूनिट ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है उसे डोंगरी बाल सुधार गृह के पास से गिरफ्तार किया है। जकरी के मुताबिक आरोपी बच्चों को भी नशे का सामान बेचते थे। पहले उन्हें मुफ्त में देकर आदत लगाई जाती थी इसके बाद जैसे ही वे ड्रग्स लेने के आदि हो जाते थे फिर उन्हें ड्रग्स बेची जाती थी। इसीके के तहत एक के बाद एक अपराध शाखा और पुलिस थानों द्वारा ड्रग्स बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुंबई पुलिस के अलावा एनसीबी भी मुंबई में ड्रग्स के कनेक्शन को तलासने में जुटी हुई है और वह भी कार्रवाई कर रही है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Apr 24 , 2023, 07:16 AM