ब्रिज के निर्माण कार्य में हों रही है देरी
मुंबई। अंधेरी स्थित गोखले ब्रिज के निर्माण में हुई देरी का मुख्य कारण स्टील की कमतरता है। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) ने इस समस्या से निपटने के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (steel authority of india) ( सेल ) के व्यवस्थापक और अध्यक्ष जिंदाल को पत्र लिखकर स्टील की सप्लाई को लेकर निवेदन किया है।मनपा आयुक्त ने दोनो ही लोगों को बुधवार को पत्र लिखा है।
अंधेरी स्थित गोखले ब्रिज (Gokhale Bridge) का निर्माण कार्य मेसर्स एबी इंफ्रा बिल्ड (AB Infra Build) द्वारा किया जा रहा है। इस ठेकेदार ने सेल कंपनी की अंबाला स्थित वेब गार्डर को स्टील की खरीदी और निर्माण का आर्डर 8 फरवरी को दिया गया था।अब स्टील नही मिलने से ब्रिज का गार्डर बनाने के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने जिंदाल कंपनी को पत्र लिखकर कहा कि अंधेरी स्टेशन के पास ब्रिज बनाना अति आवश्यक हो गया है । इस ब्रिज को बनाने को लेकर पालक मंत्री उपनगर और स्थानीय सांसद और विधायक ने बैठक लेकर ब्रिज को जून तक एक लाइन का ब्रिज शुरू कर देने की गुहार लगाई है।मानसून पूर्व ब्रिज नही हो पाया तो मानसून के समय अंधेरी सहित पश्चिम उपनगर के कई इलाकों में ट्रैफिक की बड़ी समस्या पैदा होगी। मनपा आयुक्त ने अंबाला स्थित फाब्रीकेशन प्लांट से सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर स्टील की सप्लाई करने का आग्रह किया है।जिसके चलते ब्रिज के निर्माण में फैबरीकेशन के लिए स्टील की तत्काल पूर्ताता करने की जरूरत है । मनपा आयुक्त का कहना है कि सेल और जिंदाल को पत्र लिखने का कारण है कि जिस कंपनी को फेब्रिकेशन का आर्डर दिया है। ठेकेदार ने जिंदल से 500 मैट्रिक टन स्ट्रक्चरल स्टील खरीद रही है और सेल से 1188 मैट्रिक टन स्ट्रक्चरल स्टील खरीद रही है। सेल प्लांट में खराबी आने के कारण भी सप्लाई नहीं हों पा रही है । मनपा का कहना है कि कुछ हद तक स्टील की सप्लाई हुई तो कुछ हद तक काम तो शुरू हो सके।मनपा का कहना है कि उनकी ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि ठेकेदार को स्टील मिले और अंधेरी ब्रिज का काम शुरू हो सके। इस बीच सेल अधिकारियो से हुई बात चीत में यह सामने आया है कि राऊर केला में सेल संयंत्र में अभी भी खराबी बनी हुई है जिससे प्लांट नही शुरू हो पाया है। चंडीगढ़ प्लांट से अधिकारियो ने बताया कि प्लांट में आई तकनीकी खराबी अगले 4 से 5 दिन में ठीक होगी । समय पर खराबी दुरुस्त नहीं होती है तो और परेशानी बढ़ सकती हैं। अंधेरी स्थित गोखले ब्रिज के बंद होने से पश्चिम उपनगर में ट्रैफिक की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।मानसून में यह समस्या बड़ी परेशानी दे सकती है इसके चलते ब्रिज का निर्माण जितना जल्दी हो जरूरी हो गया है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Apr 21 , 2023, 06:53 AM