बोले - गलतफहमी फैलाने का प्रयास’
मुंबई : आज (मंगलवार, 18 अप्रैल) एनसीपी नेता और नेता प्रतिपक्ष अजित पवार (Ajit Pawar) ने दोपहर 2 बजे की अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) में बीजेपी के साथ जाने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ उनके या उनके समर्थकों के जाने की खबरें ना सिर्फ तथ्यहीन हैं बल्कि बिना वजह ऐसी गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा जो खबर फैलाई जा रही है, उसमें ईंच पर (an inch of truth) भी सच्चाई नहीं है.
अजित पवार ने कहा कि खबर में कहा जा रहा है कि मैंने एनसीपी के 40 विधायकों (40 NCP MLAs)की सहमति भी हासिल कर ली है. हस्ताक्षर भी करवा लिए हैं. राज्यपाल को अपने समर्थकों की सूची देने जा रहा हूं. ये सारी खबरें बेबुनियाद है. जो विधायक मुझसे मिलने आज आ रहे हैं, उनके बारे में इसी तरह के कयासों को हवा दी जा रही है. ये बातें बेबुनियाद हैं.
‘BJP के साथ जाने के लिए 40 विधायकों का समर्थन लेने की बातें झूठी’
अजित पवार ने कहा कि जो विधायक मुझसे मिल रहे हैं वे आम और रुटीन कार्यक्रमों का हिस्सा हैं. इसके लेकर जो खबर फैलाई जा रही है कि मैंने उनकी सहमति हासिल की है. एक पत्र में हस्ताक्षर करवा लिए हैं और 40 विधायकों के समर्थन की लिस्ट लेकर मैं बैठा हूं, ये सब बिलकुल बेबुनियाद खबर है. अब इस खबर को पूरी तरह से फैसले से रोकें. हम परिवार की तरह काम करते हैं. आगे भी परिवार के तौर पर ही काम करेंगे. शरद पवार के नेतृत्व में गठित की गई एनसीपी के आज तक के सफर में कई चढ़ाव और उतार के पल आए, लेकिन हमारी पार्टी मजबूती से खड़ी रही है. और आगे भी खड़ी रहेगी.
‘शरद पवार के नेतृत्व को चुनौती की बातें बेकार, NCP मेरा परिवार’
अजित पवार ने कहा कि विधायक अपने कामों के सिलसिले में मुझसे मिलते रहते हैं. शरद पवार के नेतृत्व को चुनौती देने की किसी में मंशा नहीं. हमारे नेता शरद पवार है. इसमें किसी को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. विधायकों के मुझसे मिलने का कोई अलग अर्थ निकालने की जरूरत नहीं.
‘विधायकों से मिलने-जुलने में अनूठा क्या? यह तो रूटीन कार्यक्रमों का हिस्सा’
अजित पवार ने कहा कि मीडिया को मैं एफिडेविट कर के दूं क्या? मेरा सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों और बाकी पत्रकारों से अपील है कि अपने आप किसी नतीजे में पहुंचने की कोशिश ना करें. एनसीपी और बीजेपी के बीच नए राजनीतिक समीकरण बनने की खबरें सिर्फ और सिर्फ अफवाह.
‘मेरे ट्विटर को लेकर भी गलतफहमी फैलाई गई, वॉलपेपर आज नहीं हटाया’
अजित पवार ने कहा कि मेरे ट्विटर हैंडल को लेकर भी गलतफहमी पैदा की गई. कहा गया कि मैंने सोशल मीडिया से एनसीपी का फोटो, लोगो हटा दिया है. अजित पवार ने कहा कि जब मैं उप मुख्यमंत्री नहीं रहा तभी मैंने उपमुख्यमंत्री रहते वक्त का वॉलपेपर हटा दिया, उसे लेकर आज गलतफहमी पैदा की जा रही है. यह ठीक नहीं है. मुझसे संबंधित कोई खबर हो तो, पहले मुझसे कंफर्म करवाया जाए.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Apr 18 , 2023, 03:08 AM