आदित्य ठाकरे के करीबी पार्टी छोड़ थामा शिंदे का दामन
मुंबई। मुंबई हाईकोर्ट ने सोमवार को शिवसेना की याचिका को खारिज कर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और भाजपा सरकार के निर्णय को सही ठहराते हुए मनपा के वार्डो की संख्या 227 कर दी। शिवसेना अभी इस आदेश को पूरी तरह समझ भी नही पाई थी कि शिवसेना को एक और बड़ा झटका लग गया। शिवसेना से पूर्व नगरसेवक रहे और युवासेना के कोषाध्यक्ष रहे और आदित्य ठाकरे के सबसे करीबी माने जाने वाले अमय घोले (Amay Ghole) ने शिवसेना को राम राम कहकर एकनाथ शिंदे का दामन थाम लिया।
बता दे कि युवा सेना नेता रहे अमय घोले ने आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को लिखे पत्र में आरोप लगाया है की आदित्य ठाकरे युवा सेना के नेता सूरज चव्हाण की पूरी तरह सुनते है । सूरज चव्हाण शिवसेना का सचिव होने के बावजूद हम जैसे यूवाओ के काम काज में दखलदाजी दे रहे है और आदित्य सिर्फ उनकी ही सुनते जबकि जमीनी कार्यकर्ताओं की कोई पूछ तक नहीं रह गई है। अमय घोले ने पूर्व महापौर श्रद्धा जाधव पर आरोप लगाया है की उन्हे अपने क्षेत्र में काम नहीं करने देती जिसकी शिकायत आदित्य ठाकरे से करने पर आदित्य ठाकरे हमारी बातों को सुनने तक तैयार नहीं। अमय घोले सोवमार की रात एकनाथ शिंदे से मिलकर शिवसेना में शामिल हुए। जिसे अभी मूल शिवसेना माना जा रहा है। हाईकोर्ट का परिणाम आते ही शिवसेना उद्धव ठाकरे को छोड़कर एकनाथ शिंदे का दामन थामने वालों की संख्या तेजी से बढ़ेगी ।इसके पीछे का तर्क यह दिया जा रहा है कि मनपा चुनाव का बिगुल दिवाली में बज सकता है। और उद्धव सेना को मुंह की खिलाने के लिए एकनाथ शिंदे अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है।
अब तक शिवसेना को राम राम करने वाले पूर्व नगरसेवक
यशवंत जाधव, शीतल म्हात्रे, समाधान सरवणकर , संतोष खरात, दिलीप लांडे, परमेश्वर कदम, आत्माराम चाचे, वैशाली शेवाले, भारती बावदाने, मानसी दलवी शिंदे गुट में शामिल हो चुकी है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Apr 17 , 2023, 07:49 AM