दिवाली में बज सकता है चुनावी पटाखा
मुंबई । हाई कोर्ट (High Court) ने सोमवार को राज्य में रही महाविकास अघाड़ी सरकार (Mahavikas Aghadi government) के वार्डो की संख्या बढ़ाने के निर्णय को रद्द करते हुए मुंबई में 227 वार्ड (227 ward) ही रखने का आदेश दिया। हाईकोर्ट के आदेश ने शिवसेना (Shiv Sena) की मुसीबत बढ़ा दी है। शिवसेना मुंबई हाई कोर्ट के आदेशों का सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करे तो आरोप लगेगा की शिवसेना ही मुंबई मनपा का चुनाव नही होने देना चाहती।सुप्रीम कोर्ट में नही जाए और हाई कोर्ट के आदेशों को मान ले तो आरोप लगेगा कि शिवसेना ने सरकार में होने के कारण जानबूझकर कानून की धज्जियां उड़ाई और जो नहीं नियम था वह काम किया । मुंबई हाई कोर्ट के सोमवार को आए आदेश से यह माना जा सकताल है कि शिवसेना सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाया तो मनपा चुनाव दिवाली के समय पटाखा ।फोड़ सकता है ।
बता दे कि मुंबई मनपा का चुनाव नियमतः फरवरी 2022 में हो जाना चाहिए था। राज्य में तत्कालालीन रही महाविकास आघाड़ी सरकार ने ओबीसी आरक्षण में ढिलवाई बरती और समय पर चुनाव नही हो सका।इस बीच शिवसेना सरकार ने मुंबई में बिना जनगणना कराए वार्डो की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया।मुंबई में 9 वार्ड बढ़ाते हुए 227 से बढ़ाकर 236 कर दिया गया। भाजपा शिवसेना के इस निर्णय का शुरुआत से ही विरोध कर रही थी।भाजपा नेताओं ने शिवसेना पर आरोप लगाया कि शिवसेना ने पेन ड्राइव में वार्डो का फेरबदल कर मनपा आयुक्त को सौंपा और मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने उसकी मंजूरी दे दी जिसमे काफी खामियां थी। जिसके चलते शिवसेना को हाई कोर्ट के आदेशों पर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की जररूत है। उन्हे यह दिखाना जरूरी है कि उन्होंने जो वार्डो की संख्या बढ़ाई थी वह सही था । दूसरी ओर भाजपा इस ताक में बैठी है कि शिवसेना हाई कोर्ट के आदेश का सुप्रीम कोर्ट में चौनौती देती है तो उन्हे यह बताने का मौका मिल जाएगा कि मनपा चुनाव कौन नही होने देना चाह रहा है । शिवसेना राज्य में बनी भाजपा शिवसेना सरकार पर बार बार आरोप लगा रही है कि सरकार मनपा चुनाव लेने से डर रही है। चुनाव कराए तो जनता उन्हे धूल चटाएगी ।शिवसेना बार बार आरोप लगा रही है सत्ता परिवर्तन का भाजपा शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट को नुकसान सहना पड़ेगा। जिससे यह सरकार चुनाव कराने से डर रही है
भाजपा नेता प्रभाकर शिंदे
भाजपा मनपा नेता प्रभाकर शिंदे (Prabhakar Shinde) ने कहा कि भाजपा तो पहले से ही कहती आ रही थी कि वार्डो की संख्या जो बढ़ाई गई थी वह गलत था क्योंकि जनगणना हुए बिना वार्डो की संख्या नही बढ़ाई जा सकती।लेकिन उस दौरान सत्ता की मस्ती में शिवसेना ने वार्डो की संख्या बढ़ाई और आज उसका परिणाम उन्हे भुगतना पड़ रहा है ।
मनपा विरोधी पक्ष नेता रहे रविराजा
मनपा में विरोधी पक्ष नेता रहे रविराजा (Ravi Raja) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बचते हुए कहा कि अभी मुंबई की जनता को जरूरत है कि मनपा का जल्द चुनाव हो।मनपा अधिकारी मनमानी कर रहे है। जनता का काम काज नही हो रहा है।मनपा में सरकार नही होने से मनपा के अधिकारी इस कदर मनमानी कर रहे है वार्ड तक लोगो को कोई सुनने वाला नहीं है ।
राजू पेंडेकर
राज्य की शिवसेना भाजपा सरकार द्वारा 236 वार्डो से 227 वार्ड किए जाने पर मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले राजू पेंडेकर ने कहा कि अभी तक कोर्ट के आदेश की कॉपी उन्हे नही मिली है।उन्होंने कहा की पार्टी के निर्णय पर आगे की रणनीति अपनाई जाएगी कि सुप्रीम कोर्ट में आदेश की चुनौती दी जाए कि नही । उन्होंने यह जरूर कहा की शिवसेना आखिरी दम इस मुद्दे पर लड़ाई लड़ेगी।
दिवाली में बज सकता है चुनावी फटाका
विशेषज्ञों की माने तो मनपा चुनाव दिवाली तक हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण को लेकर मामला लटका हुआ है लेकिन मुंबई में ओबीसी आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है । सरकार को सुप्रीम कोर्ट को यह बताना होगा की अन्य महानगर पालिकाओं के साथ मुंबई मनपा को जोड़ा गया है जबकि मुंबई में ओबीसी आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।मुंबई में मानसून बाद दिवाली के समय चुनाव कराए जाने की संभावना अब बढ़ गई है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Apr 17 , 2023, 07:28 AM