हवाई अड्डे की तर्ज बस स्थानक का किया जाएगा कायापलट
मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि महारेल के जरिये राज्य में आगामी साल भर में सौं रेलवे उड्डाणपूल (Hundred Railway Udaanpool) का निर्माण किया जाएगा और अगले पांच सालों में राज्य फाटक मुक्त होगा। शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से नागपुर में आयोजित उड्डाणपुल लोकार्पण कार्यक्रम में वे बोल रहे थे.सीएम ने कहा कि राज्य के बसस्थानकों का एयरपोर्ट की तरह ही निर्माण कार्य किया जाएगा उसकी शुरुआत नागपुर बसस्थानकों से की जाएगी। महाराष्ट्र रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Maharashtra Railway Infrastructure Development Corporation) की ओर से (महारेल) पुलिया समेत विदर्भ के नए छह रेलवे उड्डाण पूल का भूमिपूजन (Bhumi Pujan) व छह उड्डाणपुलियां का लोकार्पण केंद्रीय रस्ते परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया. सीएम शिंदे ने कहा की फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते हुए महारेल की स्थापना की गई थी. महारेल के माध्यम से रेलवे की ढांचागत सुविधाओं का जाल महाराष्ट्रभर मजबूत किया जाएगा। रेलवे फाटक पर दुर्घटना कम हो, यातायात की समस्या न हो, सुलभ व बिना रूकावट यात्रा हो,इसके लिए महाराष्ट्र के रेलवे की यातायात सुलभ करनेवाले सौं उड्डाणपूल आगामी सालभर में निर्माण किया जाएगा और आगामी पांच साल में समूचा महाराष्ट्र रेलवे फाटक मुक्त करने का संकल्प राज्य सरकार ने लिया है,उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि अजनी में बना हुआ 1927 का ब्रिटिशकालीन रेलवे पुल का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है इसलिये यहां से भारी वाहनों की यातायात पर रोक लगा दी गई है. उपयुक्त स्थान पर नये पुलियां की आवश्यकता थी. आज इस पुलिया का भूमिपूजन किया गया है और इसके प्रथम चरण का निर्माण कार्य आने वाले १४ महीने में पूरा किया जाएगा. अजनी में छह लेन का पुल का बनाया जाएगा और वर्तमान स्थिति पुलिया कुछ दिनों के लिए वैसे ही रहेगा. उस पुलिया के पास तीन लेन के पुल का काम पुरा होने के बाद पुराना पुलिया ध्वस्त किया जाएगा और उसी जगह पर नए तीन लेन का पुल का बनाया जाएगा. इस पुलियां की कुल लंबाई 220 मीटर और चौड़ाई 38 मीटर होगी. करोड़ है. इस पुलिया से शहर के सौंदर्य में भी वृद्धि होने की बात उन्होंने कही. फडणवीस ने बताया कि महारेल के जरिये राज्य में विकासकामों को करने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले सिर्फ एक साल में 13 हजार करोड़ रुपये इतना निधि राज्य सरकार को दिया है. केंद्र व राज्य सरकार के सहभागिता से आधिकारिक विकास कामों को किया जाएगा. यह सहभागिता आगे भी कायम रखते हुए महारेल के माध्यम से राज्य के बसस्थानकों को भी एयर पोर्ट की तरह ही सुंदर व सुसज्ज किये जाए और शुरुआत नागपुर बस स्थानक से की जाये, यह मांग उन्होंने इस दौरान की. सिमेंट रस्ते के निर्माण कार्य के तीसरे चरण में नागपुर के करीब-करीब सभी महत्वपूर्ण रस्ते सीमेंट के किये जायेंगे और शहर का स्वरूप ही बदलेगा।
राज्य के रेलवे फाटक पूरी तरह से बंद करने के लिए राज्य सरकार को केंद्र की ओर से सर्वतोपरी मदद की जाएगी, इसके लिए राज्य में 1200 करोड़ रुपये 25 रेलवे पुलियां को आज ही मंजूरी दिए जाने की घोषणा भी केंद्रीय रस्ते परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने इस दौरान की. साथ ही नागपुर शहर के विविध विकासकामों के लिए 500 करोड़ रुपये निधि मंजूरी की घोषणा भी उन्होंने इस दौरान की. इसी से नागपुर यह विश्व का अच्छा ढांचागत सुविधायुक्त ‘मल्टीमॉडल हब’ के रूप में विकसित होगा, यह आशावाद भी उन्होंने व्यक्त किया. देश में रेलवे मार्ग तैयार करनेवाले सिर्फ चार एनटीसी (न्यू ट्रॅक कन्स्ट्रक्शन) यंत्र है. इसमें से एक यंत्र के द्वारा इतवारी से नागभिड रेलवे मार्ग तैयार करने के कामों को भी आज से ही शुरुआत की गई है
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Apr 15 , 2023, 09:20 AM