दहिसर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया मामला
मुंबई। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने शनिवार को दहिसर स्थित एम एच बी पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमे ठाकरे परिवार (thackeray family) पर 900 करोड़ का जमीन घोटाला (900 crore land scam) करने का आरोप लगाया है। सोमैया ने शिकायत में कहा है की जिस जमीन को मनपा ने दस साल पूर्व लेने से इंकार कर दिया था उस भूखंड के मालिक निशल्प रियल्टी को मनपा ने 350 करोड़ रुपए दे चुकी है जबकि बिल्डर ने और 550 करोड़ की मांग की है ।
भाजपा पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि जिस जमीन की लगभग दस साल पूर्व 15 करोड़ रुपए भी नही थी। मनपा ने इस जमीन को लेने से इंकार कर दिया था क्योंकि इस भूखंड पर अवैध झोपड़ा का कब्जा बना हुआ। पूर्व मनपा आयुक्त प्रवीण परदेशी ने मनपा की सुधार समिति में आए प्रस्ताव का विरोध किया था ।इसके बावजूद मनपा की सत्ताधारी शिवसेना ने भूखंड लेने का निर्णय लिया। प्रवीण परदेशी ने इस जमीन की कीमत 54 करोड़ भी नही होगी उस भूखंड को लेने के लिए बिल्डर ने 349 करोड़ 14 लाख 19 हजार 13 रुपए का प्रचेस नोटिस दी थी।मनपा इसके पहले ही बिल्डर को 54 करोड़ रुपए अनामत रकम के रूप में दे चुकी थी । मनपा की सत्ताधारी पार्टी द्वारा भूखंड खरीदने की 354 करोड़ के पर्चेस नोटिस का तात्कालीन मनपा आयुक्त प्रवीण परदेशी ने जमकर विरोध किया था उन्होंने यह भी कहा था कि निष्ल्प रियल्टी द्वारा भेजा गया प्रस्ताव अव्यव्हार्य बताते हुए इसको रद्द करना जरूरी बताया था। इसके बावजूद तत्कालीन शिवसेना सरकार ने आयुक्त के निर्णय को धता बताते हुए पर्चेस नोटिस को मंजूर किया और बिल्डर को 349 करोड़ 14 लाख रुपए तत्काल में देने का निर्देश दिया। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि जिस जमीन का मनपा का कोई उपयोग ही नहीं होगा जिस पर झोपड़ा बने हुए है बिल्डर ने मनपा से और 550 करोड़ की मांग की है। सोमैया ने ठाकरे परिवार पर 900 करोड़ का जमीन घोटाला करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को दहिसर स्थित एम एच बी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई इस दौरान स्थानीय सांसद गोपाल शेट्टी (Gopal Shetty) विधायक मनीषा चौधरी (Manisha Chowdhary) और जिला अध्यक्ष गणेश खंडकर मौजूद थे । सोमैया ने शिकायत ने मनपा प्रशासन उपनगर जिला अधिकारी और ठाकरे परिवार के खिलाफ शिकायत की है।उन्होंने कहा है कि अल्पेश अजमेरा की यह जमीन 6 करोड़ में मनपा को मिली होती लेकिन 900 करोड़ का घोटाला किया जा रहा है।
दस साल पूर्व प्रस्ताव को लौटा दिया गया था
मनपा ने दस साल पूर्व इस भूखंड खरीदी का प्रस्ताव वापस भेज दिया था उस दौरान भाजपा का सुधार समिति अध्यक्ष था। लेकिन 2017 में शिवसेना की सरकार आने के बाद दोबारा यह प्रस्ताव लाया और मंजूर किया।
सीएजी ने भी इस भूखंड खरीदी पर उंगली उठाई है
हाल ही में खत्म हुए अधिवेशन में सीएजी की अपनी रिपोर्ट में भी इस जमीन की खरीदी को लेकर उंगली उठाई है और फिजूल खर्ची का आरोप लगाया है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Apr 15 , 2023, 08:04 AM