डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर मुंबई सहित पूरे राज्य में विभिन्न कार्यक्रम
मुंबई। राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) ने कहा कि दादर स्थित इंदु मिल में निर्माणाधीन भारत रत्न डॉ बाबा साहेब आंबेडकर का स्मारक देश के लिए ही नहीं,बल्कि दुनिया स्तर स्तर के लोगों के लिए प्रेरणा देने वाले साबित होगा। शुक्रवार को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर दादर के चैत्य भूमि में बाबा साहेब आंबेडकर का अभिवादन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. रमेश बैस ने कहा कि भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विविधांगी व्यक्तिमत्व के धनी थे. वंचित और उपेक्षित समाज के लोगों को न्याय एवं हक़ मिलें, इसके लिए उन्होंने दिन -रात लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि मुंबई शहर यह डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की कर्म भूमि के रूप में पहचानी जाती है. यहीं पर ही उन्होंने शिक्षा हासिल की है और विश्व स्तर के नेतृत्व के रूप में वे यहीं से ही पहचाने जाने लगे. डॉ. आंबेडकर का प्रेरणादायी कार्य नए पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके, इसके लिए मुंबई दर्शन के तर्ज पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ‘टुरिझम सर्किट’ के लिए बस सेवा उपलब्ध होना आवश्यक है. सरकार इस माध्यम से उपक्रम चला रही है, जो कि बहुत अच्छी बात है. समता, बंधुता व न्याय यह तत्व समाज में स्थापित करने के लिए डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने दी हुई शिक्षा पर हम सभी ने आगे बढ़ना चाहिए.
भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का व्यक्तित्व बहुआयामी - एकनाथ शिंदे
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर का अभिवादन करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का व्यक्तित्व बहुआयामी था.उनके दिखाए हुए रास्ते से ही हमारा देश का नाम विश्व में अग्रसर है. सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से अनेक योजनाएं की जा रही है.उसके लिए राज्य सरकार २०-२२ हजार करोड़ रुपये निधि खर्च की जाएगी। सीएम ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर राष्ट्रीय संशोधन अधिछात्रवृत्ति के लिए ८६१ छात्रों को फेलोशिप देने का निर्णय भी हाल ही में लिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विविध महामंडल के माध्यम से रोजगाराभिमुख प्रशिक्षण, उपलब्ध होने के लिए आवश्यक वह शिक्षा भी दिया जा रहा है. छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था भी की जा रही है. उन्होने बताया कि इंदू मिल स्थित विश्व स्तर का स्मारक जल्द ही पूरा करेंगे. बौध्दजन पंचायत समिति इमारत निर्माण के लिए २५ करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के स्मारक को धन की कमी नहीं होने दी जाएगी और साथ ही डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से दिए जाने वाले पुरस्कारों का वितरण भी जल्द किया जाएगा। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर राज्य में ‘आनंदाचा शिधा’ हम वितरण कर रहे है.
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने दिखाया विकास का रास्ता - देवेंद्र फडणवीस
भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के १३२ वें जयंती पर उनका अभिवादन करने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का कार्य अतुलनीय है. उन्होंने भारत को जो विकास का रास्ता दिखाया है.उसके कारण देश तेजी से विकास कर रहा है, इसका पूरा श्रेय हमारे संविधान को जाता है. संविधान यह विश्व में हमें आगे ले जाने वाला साबित होगा. फडणवीस ने कहा कि उनके विचारों और मार्गदर्शन पर हमें काम करना चाहिए. इंदू मिल स्थित स्मारक का काम तेजी से शुरू है. काम में आने वाली बाधाओं के संदर्भ में मुख्यमंत्री के साथ बैठक लेकर बाधाएं दूर की जाएगी. आगे साल भर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का इंदू मिल स्थित स्मारक भी पूरा किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि इंदु मिल में बन रहे बाबासाहेब की स्मारक पुरे दुनिया नहीं होगा,फडणवीस ने बताया कि लंदन स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जिस घर में रहें, वह घर महाराष्ट्र सरकार ने अपने कब्ज़े में लिया है और घर में संग्रहालय शुरू किया जायेगा. कार्यक्रम में राज्यपाल,मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री के अलावा शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर, पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढा, सांसद राहुल शेवाळे,मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार,पूर्व मंत्री अविनाश महातेकर, ज्येष्ठ विधिज्ञ ॲड. उज्ज्वल निकम, आनंदराज आंबेडकर, सुजात आंबेडकर, अखिल भारतीय भिक्खू संघ के उपाध्यक्ष भदंत डॉ. राहुल बोधी, डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर समन्वय समिति के महासचिव नागसेन कांबळे, चैत्य भूमि के व्यवस्थापक प्रदीप कांबळे, भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष उत्तम मगरे उपस्थित थे इसके पहले राज्यपाल रमेश बैस राजभवन ,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वर्षा बंगले और उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने अपने सरकारी आवास पर बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया।
भाजपा,कांग्रेस कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की मनाई गई जयंती
भारत रत्न डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को मंत्रालय,विधान भवन सहित पूरे राज्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया.इसमें भाजपा प्रदेश कार्यालय में बाबा साहेब आंबेडकर का अभिवादन किया गया.इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर,प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कर्जतकर,प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये, प्रवक्ता अतुल शाह,कार्यालय सह प्रभारी सुमंत घैसास कार्यालय मंत्री मुकुंद कुलकर्णी उपस्थित थे.इसी तरह कांग्रेस प्रदेश कार्यालय तिलक भवन में बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमे पूर्व सांसद भालचंद्र मुंगेकर हुसैन दलवाई,पूर्व विधायक सुभाष चव्हाण,मुनाफ हकीम,प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा,गजानन देसाई ने बाबा साहेब आंबेडकर का अभिवादन किया .मुंबई कांग्रेस कार्यालय डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के दौरान, मुंबई कांग्रेस द्वारा जरूरतमंद स्कूली छात्रों को शैक्षिक सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मधु चव्हाण, मुंबई कांग्रेस महासचिव संदेश कोंडविलकर, सह कोषाध्यक्ष अतुल बर्वे, मुंबई कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष रमेश कांबले, सेवादल अध्यक्ष सतीश मनचंदा, जिला अध्यक्ष हुकुम राज मेहता उपस्थित थे। तथा बड़ी संख्या में मुंबई कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उपस्थित सभी महानुभावों ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। डॉ आंबेडकर की जयंती पर मुंबई सहित हर जिले में राजनीतिक पार्टियों के अलावा विभिन्न संगठनों द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर को अभिवादन करने के लिए कार्यक्रम आयोजन किया।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Apr 14 , 2023, 07:58 AM