मुंबई: आज (गुरुवार, 13 अप्रैल) सुबह मुम्बई एयरपोर्ट (Mumbai airport) पर हंगामा हो गया. फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा.जानकारियों के मुताबिक गो एयर की 2 फ्लाइट (2 flights of Go Air) रद्द हुई. इसके बाद यात्रिओ ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान यात्रियों को एयरपोर्ट और फ्लाइट से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बहसबाजी भी हुई. इसके बाद लोग जमीन पर ही बैठ गए. फ्लाइट रद्द होने की वजह साफ नहीं किए जाने से यात्रियों का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया. लोगों में गुस्सा इतना था कि एयरपोर्ट कर्मचारियों (airport employees) को भी पकड़कर जमीन पर बैठाया गया.
यात्रियों के हंगामे के बाद अगली फ्लाइट से यात्रियों को भेजा गया. फिलहाल हालात शांत है. यात्री मुंबई से गोवा जाने के लिए बैठे हुए थे. दस मिनट पहले यात्रियों को यह सूचना दी गई कि फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है. यात्री इस बात पर एकदम से गुस्से में भड़क गए. वे गो एयर कर्मचारियों पर लगातार यह आरोप लगा रहे थे कि उन्हें पहले से पता था कि फ्लाइट कैंसिल होने वाली है. उन्होंने जानबूझ कर जानकारियां छुपाई और यात्रियों को देर से सूचना दी.
मुंबई टू गोवा और मुंबई टू नागपुर की फ्लाइट अचानक कैंसिल होने से पैसेंजर भड़के
ऐसा ही मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर मुंबई से नागपुर जाने वाले पैसेंजर के साथ हुआ. अचानक मुंबई से नागपुर जाने वाली G8 2601 की सुबह 7 बजकर 10 मिनट की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई. यहां भी यात्रियों को समय पर और स्पष्ट जानकारियां नहीं दी गईं.इससे यात्रियों में नाराजगी बढ़ गई. यात्री जब ग्राउंड स्टाफ से सवाल कर रहे थे तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा था. ऐसे में यात्री जमीन पर ही धरना देने लग गए और फ्लाइट से संबंधित कर्मचारियों को भी जमीन पर बैठा लिया.
यात्रियों को अगली फ्लाइट से भेजा गया, फिलहाल स्थिति शांत
इसके बाद गो एयर के अधिकारियों ने किसी तरह से यात्रियों को अगली फ्लाइट से भेजने का इंतजाम किया. इस तरह यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ. खबर लिखे जाने तक हालात बिलकुल सामान्य है. एयरपोर्ट में सुबह के वक्त जब नाइट शिफ्ट खत्म हो रही होती है और मॉर्निंग शिफ्ट के अधिकारी और कर्मचारी शिफ्ट ज्वाइन करते हैं, तब यह अफरा-तफरी शुरू हुई. दोनों शिफ्ट की अदला-बदली में कर्मचारी-अधिकारी भी एक दूसरे से पूछताछ करते हुए दिखे और कर्मचारी पूरी तरह कन्फ्यूज नजर आ रहे थे, ऐसे में यात्रियों को लग रहा था कि उनसे जानकारियां छुपाई जा रही हैं. अब तक फ्लाइट रद्द होने की सही वजह सामने नहीं आई है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Apr 13 , 2023, 11:21 AM