Nagpur: देश के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को फोन पर बेलगांव जेल से दो बार धमकी देने वाले जयेश पुजारी (Jayesh Pujari) पर नागपुर पुलिस UAPA यानि अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी जयेश पुजारी का लिंक पीएफआई, दाऊद इब्राहिम गैंग के लोगों और लश्कर ए तैयबा आतंकी संगठन (Lashkar-e-Taiba terrorist organization) के साथ है. फिलहाल आरोपी नागपुर पुलिस की कस्टडी में है पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए बेलगांव जेल से नागपुर लेकर आई है.
बता दें कि जयेश पुजारी ने बेलगांव जेल से नितिन गडकरी को फोन कर धमकी दी थी, जयेश ने पहली बार फोन करके नितिन गडकरी से 100 करोड़ रुपए की डिमांड की थी, वहीं दूसरी बार उसने 10 करोड रुपए मांगे थे. पुलिस ने मामला सामने आने के बाद आरोपी के बैरक से दो सिम और दो मोबाइल भी बरामद किए हैं.
जान से मारने और ऑफिस को उड़ाने की धमकी
बता दें कि केंद्रीय मंत्री को 21 मार्च को जान से मारने की धमकी मिली थी, ये दूसरी बार था जब मंत्री को ये धमकी दी गई थी. इससे पहले 14 जनवरी को भी नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली थी. कॉल सीधा गडकरी को नहीं की गई थी बल्कि उनके जनसंपर्क ऑफिस में की गई थी. आरोपी ने पहली बार फोन कर उन्हे मारने और उनके ऑफिस को बम से उड़ाने की बात कही थी. वहीं मंत्री को मारने की धमकी मिलने के बाद उनके घर और ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Apr 13 , 2023, 11:01 AM