Maharashtra Politics: ‘एकनाथ शिंदे के 15 MLA अयोग्य होंगे, BJP के साथ आएंगे अजित पवार’

Wed, Apr 12 , 2023, 12:57 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

 अंजलि दमानिया का बड़ा दावा
मुंबई:
कल मैं अपने एक काम के सिलसिले में मंत्रालय (सचिवालय) गई थी. वहां एक शख्स ने मुझे रोका और उसने एक रोजक जानकारी मुझे दी. उसके मुताबिक 15 विधायक अयोग्य साबित होने वाले हैं और अजित पवार (Ajit Pawar) बीजेपी के साथ जाने वाले हैं. यह भी जल्दी देखते हैं. महाराष्ट्र की राजनीति को और कितनी दुर्दशा देखनी है. सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया (Anjali Damania) के इस ट्वीट से महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मच गई है. अडानी, ईवीएम, प्रधानमंत्री की डिग्री जैसे कई मुद्दों पर शरद पवार और अजित पवार के बयान बीजेपी की लाइन को सपोर्ट करते हुए आ रहे हैं.
ऐसे में अंजलि दमानिया का यह ट्वीट काफी मायने रखता है. जल्दी ही शिवसेना विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला आना बाकी है. इसमें ठाकरे गुट की ओर से दायर की गई शिंदे गुट (Shinde group) के 16 विधायकों को डिसक्वालिफाई किए जाने की अपील की याचिका पर भी फैसला आना है. उसी संदर्भ में अंजिल दमानिया के ट्वीट में यह संकेत है कि 15 विधायक डिस्क्वालिवाई हो जाएंगे. ऐसे में शिंदे सरकार संकट में आ जाएगी. फिर एनसीपी की ओर से अजित पवार बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. अंजिल दमानिया ने यह बात हमारे सहयोगी न्यूज चैनल TV9 मराठी से फोन पर की गई बातचीत में भी कही.

 


अंजलि के दावे का आधार क्या, BJP और NCP के साथ आने का सवाल क्यों?
अंजलि दमानिया से फोन पर बातचीत में जब यह पूछा गया कि आपके इस वाक्य का आधार क्या है कि अजित पवार जल्दी बीजेपी के साथ मिल जाएंगे. इस पर अंजलि दमानिया ने कहा कि वे सिर्फ मंत्रालय में मिले शख्स के बताई हुई बातों पर भरोसा कर के ऐसा नहीं कह रही हैं. उन्होंने यह हवाला दिया कि आज की ही खबरों में महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाला मामले में ईडी ने जो चार्जशीट दायर की है उसमें अजित पवार और सुनेत्रा पवार का नाम नहीं है और हाल के दिनों में अजित पवार के एक के बाद एक बयान बीजेपी के समर्थन में सामने आए हैं. वो चाहे ईवीएम को लेकर हो या पीएम की डिग्री पर उठे विवाद को लेकर हों.
आज ही अजित पवार सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस से मिलने वाले हैं
इस दौरान यह भी बताते चलें कि आज (12 अप्रैल, बुधवार) ही अजित पवार सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने वाले हैं. सह्याद्री गेस्ट हाउस में यह मुलाकात दोपहर दो बनेज होने वाली है. मुलाकात की वजह के तौर पर बताया यह जा रहा है कि बेमौसम बरसात से किसानों को हुए नुकसान के लिए जल्दी राहत देने की मांग को लेकर यह मुलाकात हो रही है.
कल ही हुई शरद पवार से देर तक बात, ये सब बातें कयास और बकवास- राउत
लेकिन संजय राउत से जब इस मुद्दे पर आज (12 अप्रैल) पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी में सब ठीक-ठाक है. कोई मतभेद नहीं है. कल ही अपने नेता के साथ मैं शरद पवार जी से मिलने उनके निवास सिल्वर ओक में गया. उनसे कई मुद्दों पर बातचीत हुई. महाराष्ट्र और राष्ट्र की राजनीति पर चर्चाएं हुईं. ये सब बातें सिर्फ कयास हैं.
NCP और BJP साथ आकर शिंदे को अलग रखते हैं तो सीएम सक्षम- शिंदे गुट
पर सवाल है कि सिर्फ अंजली दमानिया इस तरह की बातें नहीं कर रही हैं कि बीजेपी और एनसीपी जल्दी ही साथ आ सकती हैं. एकनाथ शिंदे के समर्थक शिवसेना के सीनियर लीडर आनंदराव अडसूल ने भी कल गोवा में यह बयान दिया था कि अगर एनसीपी और बीजेपी साथ आते हैं और एकनाथ शिंदे को अलग कर देते हैं तो एकनाथ शिंदे में इतनी क्षमता है कि वे अपने दम पर शिवसेना को आगे ले जा सकते हैं.
कोई कुछ भी कहे, शरद पवार ने यह कहा
इन सबके बीच शरद पवार का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि कई मुद्दों पर अलग-अलग राय हो सकती है. लेकिन महाविकास आघाड़ी में रह कर सभी पार्टियां साथ बैठकर एक राय कायम करें और एक विचार और लक्ष्य से आगे बढ़ें. अजित पवार ने भी अपनी तरफ से यह साफ किया है कि उनके खिलाफ ईडी की जांच अभी खत्म नहीं हुई है. जांच शुरू है.

 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups