Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के अयोध्या टूर के बाद अब बीजेपी और शिवसेना के बीच एक अलग जंग छिड़ गई है. इसी बीच सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने एक न्यूज चैनल को दिए गए टीवी इंटरव्यू में कहा है कि बाबरी मस्जिद को गिराने के समय वहां कोई भी शिवसैनिक मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि वो उस समय अयोध्या में मौजूद थे, और मैनेजमेंट से जुड़े कामों को देख रहे थे. चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि बाबरी मस्जिद को विध्वंस (demolition of Babri Masjid.) करने में बजरंग दल (Bajrang Dal) और दुर्गा वाहिनी का प्रमुख भूमिका है.
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय अयोध्या में कारसेवकों की देखभाल के लिए वो तीन-चार महीने वहां मौजूद रहे थे. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद को गिराने में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद या दुर्गा वाहिनी के लोग शामिल थे. उस दौरान वहां शिवसेना का एक भी कार्यकर्ता मौजूद नहीं था.
अयोध्या में मौजूद नहीं थे शिवसैनिक
उन्होंने कहा, उस समय आरएसएस ने हमारी मदद की. आरएसएस की ताकत पूरी तरह से हमारे साथ थी, हालांकि उसने खुलकर हिस्सा नहीं लिया था. संगठन ने अपने काम को समान विचारधारा वाले संगठनों में बांट दिया था. मंत्री ने कहा कि शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर आए दिन बात करते रहते हैं, लेकिन क्या वो उस समय अयोध्या में मौजूद भी थे या नहीं.
वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सीएम बनने के बाद पहली बार रविवार को अयोध्या एक दिवसीय दौरे पर गए थे. अपने अयोध्या दौरे के दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन और पूजन किया. इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और कैबिनेट के कई मंत्री भी उनके साथ मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने कहा कि हम सभी ने राम मंदिर के निर्माण का काम देखा है. पहले सबको लगता था कि राम मंदिर कैसे बनेगा, लोग ये भी कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे , लेकिन तारीख और समय कोई नहीं बताता था, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीख बता दी है कि मंदिर कब बनकर तैयार हो जाएगा. ऐसे में जो लोग पूछ रहे थे, अब उनके मुंह बंद हो गए हैं.
चंद्रकांत पाटिल के बयान पर बोले संजय राउत
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने चंद्रकांत पाटिल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय भाजपाई वहां से भाग गए थे. बाबरी मस्जिद को किसी ने तोड़ा है तो वो शिवसैनिक हैं. वहीं उन्होंने कहा कि उस समय बीजेपी के नेताओं का अधिकारिक बयान था कि उनका कोई बाबरी मस्जिद गिराने में कोई रोल नहीं है. जिसके बाद शिवसैनिकों की पीठ थपथपाते हुए बाला साहब ठाकरे ने डंके की चोट पर कहा था कि बाबरी मस्जिद गिराने में शिवनसैनिक शामिल हैं और उस पर उन्हे गर्व है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Apr 11 , 2023, 11:55 AM