प्रोजेक्ट में खर्च बढ़ोत्तरी कर की जा रही मनपा की तिजोरी खाली
सरकार नही होने का उठा रहे फायदा
मुंबई। मनपा में पिछले एक साल से अधिक समय से किसी की सरकार नही होने और मनपा आयुक्त को मिले प्रशासक अधिकार का मनपा अधिकारी (municipal officer) जमकर फायदा उठा रहे है। मनपा अधिकारी इस कदर मनमानी (Arbitrary) कर रहे है कि मंजूर किए गए प्रॉजेक्ट में अपने मन से मनमानी खर्च बढ़ा रहे है उन पर कोई लगाम लगाने वाला नही है। मनपा में भ्रष्टाचार को लेकर एक ओर कैग का आरोप लग रहा है कई प्रोजेक्ट की एंटी करप्शन से जांच चल रही इसके बावजूद मनपा अधिकारी मनमानी एक प्रोजेक्ट का खर्च बढ़ा रहे है। मनपा के पूर्व नेता आरोप लगा रहे है कि अधिकारियो पर कोई लगाम लगाने वाला नही है जिसका खामियाजा मुंबई की टैक्स देने वाली जनता को भुगतना पड़ रहा है। मनपा ने सफाई कर्मियों के लिए घर बनाने के लिए आश्रय योजना का प्रस्ताव पास किया था. मुंबई में छ: स्थानों पर आश्रय योजना के तहत घर बनाए जाने थे. आश्रय योजना के सभी प्रोजेक्ट के लिए पहले मनपा ने 1479 करोड़ रुपए प्रोजेक्ट की कीमत तय की थी. लेकिन इस योजना में तय किए गए रेट से तीन गुना दर पर ठेकेदार ने टेंडर भरा था. जिसकी कीमत बढ़ कर 3323 हजार करोड़ हो गई थी.
भाजपा ने आरोप लगाया था कि प्लान सबमिट करने के बाद ठेके की कुल राशि का 5 प्रतिशत एडवांस में दे दिया गया था. अब बिना काम शुरू किए एक बार फिर बीएमसी ने 90 करोड़ रुपए (Rs 90 crore) प्रोजेक्ट कास्ट को बढ़ा दिया है. इससे इस प्रोजेक्ट की कुल लागत बढ़ कर 3413 करोड़ 53 लाख 96 हजार हो गई है.
आश्रय योजना के साथ मनपा ने विद्या विहार में बन रहे ब्रिज की लागत को 12 करोड़ बढ़ा दिया गया. पहले ब्रिज को 88 करोड़ रुपए में बनाया जाना था. लेकिन लागत बढ़ने के साथ ब्रिज निर्माण का खर्च बढ़ कर 100 करोड़ रुपए हो गया है. यही नहीं माहिम से बांद्रा के बीच बन रहे ब्रिज का काम अभी शुरू किया गया है. ब्रिज बनाने के लिए पाइलिंग का काम किया जा रहा है. माहिम ब्रिज को 3 करोड़ 77 लाख रुपए में बनाया जाना था लेकिन अब ब्रिज की लागत 61 लाख बढ़ा दी गई गोरेगांव स्थित मृणालताई विस्तारित ब्रिज की लागत में 31 करोड़ रुपए की वृद्धि की गई है. ब्रिज निर्माण की लागत 240 करोड़ रुपए से बढ़ कर 270 करोड़ रुपए हो गई है. इससे पहले कोस्टल रोड सलाहकार का खर्च 7 करोड़ रुपए बढ़ा कर 62 करोड़ रुपए कर दिया गया. इससे भी जोरदार झटका विक्रोली में बन रहे ब्रिज का दिया गया है. विक्रोली ब्रिज को 34 करोड़ रुपए में बनाया जाना था लेकिन ब्रिज की लागत में तय राशि से अधिक यानी 37 करोड़ रुपए बढ़ा कर ब्रिज निर्माण की कुल लागत 71 करोड़ रुपए पहुंच गई है.
भाजपा के मनपा में नेता रहे विनोद मिश्रा ने आरोप लगाया की मनपा अधिअक्रियो की पहले से चली आ रही मनमानी की आदत पर लगाम लगाने की जरूरत है। ठाकरे सरकार से मनमानी रहे अधिअक्रियो पर अभी भी मनपा के किसी को सर्कार नहीं होने का फायदा उठा रहे है लेकिन उन्हें इसका भुगतान भूतना पड़ेगा। सफाई कर्मचारियों को समय पर घर मिलना चाहिए। अधियकृ सफाई कर्मियों के नाम पर लूट खसोट नहीं करे इस तरह की चेतावनी दी।
मनपा में पूर्व विरोधी पक्ष नेता रहे रविराजा ने आरोप लगाया की मनपा प्रोजेक्ट कास्ट बढ़ाने का खेल किया जा रहा है. आश्रय योजना में काम का पता नहीं काबपुरा होगा लेकिन मनपा ने 90 करोड़ प्रोजेक्ट कास्ट बढ़ा दिया है. मनपा में बिना काम किए बढ़ रहे प्रोजेक्ट कास्ट की कैग से जांच की जानी चाहिए.
1 विद्याविहार ब्रिज का खर्च 12 करोड़ बढ़ा 88 करोड़ था 100 करोड़ हुआ।
2 मृणाल ताई गोरेगांव विस्तारित ब्रिज का खर्च 31 करोड़ बढ़ा 240 करोड़ से। 270 करोड़ पहुंचा
3 आश्रय योजना का खर्च 90 करोड़ बढ़ा 382 करोड़ से बढ़कर 482 करोड़ हुआ
4 माहिम पुल 61 लाख बढ़ा। 3 करोड़ 77 लाख से बढ़ाकर 4 करोड़ 44 लाख हुआ सलाहकार का खर्च बढ़ा
5 : कोस्टल रोड के सलाहकार का खर्च 7 करोड़ बढ़ा तीसरी बार बढ़ा खर्च 62 करोड़ पहुंचा सलाहकार का खर्च
6 : विक्रोळी पुल का खर्च 37 करोड़ से बढ़कर 71 करोड़
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Apr 08 , 2023, 07:29 AM