ऐसे बिगड़ता गया अडानी ग्रुप का खेल, 9 दिनों में करीब 8 लाख करोड़ साफ

Thu, Feb 02, 2023, 04:37

Source : Hamara Mahanagar Desk

Gautam Adani News : अडानी ग्रुप, जी हां देश का सबसे बड़ा कॉरपोरेट घराना. जिसने मुकेश अंबानी की रिलायंस को झटके में पीछे छोड़ दिया था. अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की एक रिपोर्ट आती है और मात्र 9 दिनों में अडानी ग्रुप 45 फीसदी तक ढह जाता है. घटना सामान्य नहीं है. इसलिए अब आरबीआई ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है. अडानी ग्रुप (Adani Group) में निवेश करने वाले बैंकों से कर्ज की जानकारी मांग ली गई है. एलआईसी के लगातार टूट रहे हैं.
मुमकिन है आने वाले दिनों में बाजार रेगुलेटर सेबी की ओर से भी जांच के बयान आ जाएं, क्योंकि दुनिया के बैंक भी अडानी ग्रुप की कंपनियों पर हाथ डालने से बचते हुए दिख रहे हैं. स्विस एजेंसी क्रेडिट स्विस अडानी ग्रुप कंपनियों के बांड लेने इनकर कर दिया है. वहीं कंपनियों के नोट्स को भी जीरो लैंडिंग वैल्यू दी है. ऐसे में अडानी ग्रुप की कंपनियों की साख में लगातार गिरावट देखने मिल रही है. आइए बताते हैं कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद ग्रुप कंपनियों के शेयर, मार्केट कैप और गौतम अडानी खुद वेल्थ कितनी नीचे आ चुकी है.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद शेयर धराशायी
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज ग्रुप कई कंपनियों में 5 और 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर आज के लो के साथ 47 फीसदी से ज्यादा डाउन हो चुके हैं. सबसे ज्यादा नुकसान अडानी टोटल गैस 56 फीसदी तक हो चुका है. ग्रुप की 9 लिस्टिड कंपनियों में 5 कंपनियों के शेयर 24 जनवरी के बाद से 40 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं.

अडानी ग्रुप को चुका है 45 फीसदी से ज्यादा का नुकसान
वहीं अडानी ग्रुप को 24 जनवरी के बाद से 2 फरवरी को कारोबारी सत्र के दौरान तक 24 फीसदी तक का नुकसान हो चुका है. अडानी ट्रांसमिशन, अडानी इंटरप्राजेज अडानी ग्रीन के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. 24 जनवरी को अडानी ग्रुप कंपनियों का कुल मार्केट कैप 19,16,560.93 करोड़ रुपये था, जो कारोबारी सत्र के दौरान 10,51,802 करोड़ रुपये पर रह गया है. इसका मतलब है कि इस दौरान ग्रुप को 7,91,778.64 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस टेबल की मदद से देखते हैं कि आखिर ग्रुप की किस कंपनी को कितना नुकसान हो चुका है.

करीब 40 फीसदी नेटवर्थ साफ
24 जनवरी को गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के चौथे सबसे अमीर कारोबारी थे. उसके बाद से उनकी दौलत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार 24 जनवरी को उनके पास 119 अरब डॉलर की दौलत थी जो घटकर 72.1 अरब डॉलर रह गई है. इसका मतलब है कि इस दौरान उनकी दौलत में 46.9 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है. ब्लूमबर्ग के अनुसार 20 सितंबर को गौतम अडानी के पास 150 अरब डॉलर का नेटवर्थ था, जिसमें 52 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
गौतम अडानी की कितनी कम हो गई दौतल
तरीख    दौलत अरब (डॉलर)

24 जनवरी    119
25 जनवरी    113
26 जनवरी    113
27 जनवरी    92.7
28 जनवरी    92.7
29 जनवरी    92.7
30 जनवरी    84.4
31 जनवरी    84.5
1 फरवरी    72.1
कितनी गिरी दौलत    46.9

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups