ताजनीति का खेल कोई पास कोई फेल! कभी विपक्षी पर 'शोले' बरसाने वाले राजनेताओं के जुंबा से निकल रही 'शहद' सी मीठी बोली

Fri, May 10, 2024, 12:35

Source : Hamara Mahanagar Desk

पटना। कभी विपक्षी दल के राजनेताओं पर 'शोले' बरसाने वाले राजनेता के जुंबा पर इस बार के चुनाव में 'शहद' सी मीठी बोली निकल रही है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव (2019 Lok Sabha elections) में उतरे कई राजनेताओं ने अपने विपक्षी पार्टी और उनके राजनेताओं पर शोले बरसाये थे लेकिन इस बार उनकी जुंबा पर उनके लिये ‘शहद’ सी मीठी (sweet as 'honey) बोली निकल रही है। वर्ष 2019 के चुनाव में बिहार में छोटे सरकार के नाम से मशहूर पूर्व बाहुबली विधायक कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी ने मुंगेर संसदीय सीट (Munger parliamentary seat) से जनता दल यूनाईटेड (JDU) प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह के विरूद्ध चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह के विरुद्ध चुनावी सभा में ‘आग’ उगलने वाली नीलम देवी अब राजीव रंजन सिंह (Rajiv Ranjan Singh) के साथ है और अपनी वाणी में उनके लिये ‘अमृत’ घोल रही है।

वर्ष 2019 के चुनाव में सारण संसदीय सीट (Saran parliamentary seat) से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के समधी और पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय के पुत्र चंद्रिका राय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के विरूद्ध चुनाव लड़ा था। चुनावी सभा में श्री रूडी के विरूद्ध ‘आग’ बरसाने वाले चंद्रिका राय अब श्री रूडी पर ‘फूलों’ की बारिश कर रहे हैं। श्री राय की बेटी ऐश्वर्या की शादी लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव से हुयी थी। ससुराल और पति से विवाद के बाद ऐश्वर्या राय पिता के घर रह रही हैं। सारण लोकसभा सीट पर लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं।चंद्रिका राय ने भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी को समर्थन कर दिया है। उन्होंने सारण से श्री रूडी को अपना मत देकर जीत सुनिश्चित कराने की अपील की है।

मुजफ्फरपुर संसदीय सीट पर वर्ष 2019 में हुये चुनाव में पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत कैप्टन जय नारायण के पुत्र भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रत्याशी राजभूषण चौधरी को पराजित किया था। इस चुनाव में अजय निषाद ने अपनी पार्टी के लिये मीठे बोल बोले। इस बार के चुनाव में भाजपा ने उन्हें बेटिकट कर राजभूषण चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। अजय निषाद कांग्रेस में शामिल हो गये हैं और इस बार के चुनाव में अपनी पूर्व की पार्टी भाजपा के विरूद्ध कटु बोल बोल रहे हैं।

सीवान संसदीय सीट पर पूर्व बाहुबली सांसद शाहबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा। इस चुनाव में हिना शाहब को जनता दल यूनाईटेड की कविता सिंह ने पराजित किया। इस बार के चुनाव में राजद ने हिना शहाब को बेटिकट कर सीवान के विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। कभी राजद के लिये अपनी वाणी में ‘अमृत का रस’ घोलने वाली हिना शाहब इस चुनाव में राजद के लिये अपनी वाणी में ‘जहर’ घोल रही हैं।

सासाराम (सु) सीट पर मनोज कुमार ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा। इस चुनाव में (भाजपा) के छेदी पासवान ने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद मीरा कुमार को पराजित किया था।बसपा के मनोज कुमार ने भाजपा के साथ ही कांग्रेस के विरूद्ध भी चुनावी सभा में आग बरसाये थे लेकिन इस चुनाव में मनोज कुमार ने कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया और उनकी वाणी में कांग्रेस के लिये शहद की ‘धार’ टपक रही है। मनोज कुमार इस चुनाव में बसपा पार्टी के उम्मीदवार संतोष राम के विरूद्ध ‘आग’ उगल रहे हैं।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विरूद्ध वर्ष 2019 की चुनावी सभा में आग बरसाने वाली जदयू ने इस बार श्री मांझी के लिये फूल बरसाये है।इन सबके साथ ही वर्ष 2019 में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिये अपनी जुबां पर शहद घोलने वाले अली अशरफ फातमी,बीमा भारती, विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला, लवली आनंद, चौधरी महबूब अल कैसर सरीखे कई राजनेता अपनी पूर्व की पार्टी के विरूद्ध ‘शोले’ बरसा रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि विपक्षी पार्टी और राजनेताओं पर कभी ‘आग कभी ‘शोला’ बरसाने वाले इन राजनेताओं में से जनता किसके पक्ष में ‘फूल’ बरसाती है।

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups